AUS vs AFG Pitch Report: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 नवंबर को खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाएगा। वहीं, अफगानिस्तान की नजर एक और उलटफेर करके सेमीफाइनल की रेस में बने रहने पर रहेगी। आइए जानते हैं कि मुंबई की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
मुंबई की पिच का मिजाज
वानखेड़े स्टेडियम हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। यहां पर छक्के-चौके की बरसात देखने को मिल सकती है। हालांकि, मुकाबला शाम में होना है तो ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस अहम रहने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 में इस मैदान पर पहली पारी में काफी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, लेकिन दूसरी पारी में टीमें रन बनाने के लिए जूझती नजर आई हैं। भारत ने तो श्रीलंका को यहां 55 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था और खुद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे।
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 12 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं। वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन रहता है। इस वजह से यहां टीमें पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी , अब्दुल रहमान, नवीन उल हक। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा।