Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन पर पूर्व कप्तान ने जताई नाराजगी

मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन पर पूर्व कप्तान ने जताई नाराजगी

 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने रविवार को कहा कि, कप्तान जो रूट द्वारा टीम में किए गए बदलाव से वे खुश नहीं हैं।

Reported by: IANS
Published : December 26, 2021 17:00 IST
मेलबर्न टेस्ट में...
Image Source : GETTY मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन पर पूर्व कप्तान ने जताई नाराजगी

मेलबर्न| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने रविवार को कहा कि, कप्तान जो रूट द्वारा टीम में किए गए बदलाव से वे खुश नहीं हैं। उन्होंने एमसीजी में शुरू हुए तीसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज बर्न्‍स और मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को प्लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने की आलोचना की है। 

कमिंस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम का सफाया कर दिया, जिसमें डेविड मलान (14) भी शामिल थे। एथर्टन ने रविवार को एसईएन टेस्ट क्रिकेट से कहा, "मैं पोप और बर्न्‍स को खेलते हुए देखना चाहता था।"

दो एशेज टेस्ट में नौ विकेट और 275 रन से दो बड़ी हार के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चार बदलाव किए, जिसमें बर्न्‍स, पोप, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को बाहर कर दिया गया। एथरटन ने गेंदबाज वुड की टीम में वापसी का समर्थन किया, उन्होंने टीम में क्रॉली को शामिल किए जाने पर भी सवाल उठाया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement