Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asian Para Games 2023: सिद्धार्थ बाबू ने गोल्ड मेडल जीता, नए गेम रिकॉर्ड के साथ किया कमाल

Asian Para Games 2023: सिद्धार्थ बाबू ने गोल्ड मेडल जीता, नए गेम रिकॉर्ड के साथ किया कमाल

भारतीय पैरा एथलीट सिद्धार्थ बाबू ने भारत के लिए एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने इस गेम्स का रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए कमाल का प्रदर्शन किया।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: October 26, 2023 12:19 IST
Siddharth Babu- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Siddharth Babu

Asian Para Games 2023: चीन के हांगझू में खेले जा रहे पैरा एशियन गेम्स के में पैरा निशानेबाज सिद्धार्थ बाबू ने गुरुवार को मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 इवेंट में कुल 247.7 के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इस स्कोर के साथ पैरा एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बना डाला। दिन की शुरुआत में 620.3 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले बाबू ने क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड तोड़ने वाले चीन के डोंग चाओ को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। चाओ ने फाइनल में कुल 247.5 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अब्दुल्ला अलयारानी ने कुल 226.6 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

इन गेम्स में भी आया मेडल

बाबू की हमवतन अवनि लेखरा, जिन्होंने आर2 - महिलाओं की 10 मीटर एआर स्टैंड एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था, मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 इवेंट में 119.6 के कुल स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहीं। हांग्जो 2022 पैरा एशियाई खेलों में निशानेबाजी में यह चौथा पदक था। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट और एक मेंस 50 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में रुद्रांश खंडेलवाल ने दो सिल्वर मेडल जीते, जबकि मनीष नरवाल और रूबीना फ्रांसिस ने भी क्रमशः मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।

मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में पदक से भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 17 हो गई और कुल मिलाकर पदकों की संख्या 70 हो गई, जिसमें 21 सिल्वर और 32 ब्रॉज भी शामिल हैं, क्योंकि पैरा एथलीटों ने खेलों में चौथे दिन के शुरुआती मुकाबले में तीन पदक जीते। इससे पहले गुरुवार (26 अक्टूबर) को भारतीय मेंस डबल्स तीरंदाजों के साथ-साथ ट्रैक एथलीट नारायण ठाकुर और श्रेयांश त्रिवेदी और शॉट पुटर रोहित कुमार ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में बॉज मेडल जीता था। 

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया में बदलाव की तैयारी, इस खिलाड़ी की होने वाली है एंट्री!

टीम इंडिया के सामने फिर आड़े आया 20 साल पुराना इतिहास, लखनऊ में होगा असली इम्तिहान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement