Asian Games 2023 Pakistan Team: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू शहर में 17 सितंबर से होना है। इस बार क्रिकेट खेल को एशियन गेम्स का हिस्सा बनाया है। अब पाकिस्तान ने एशियन गेम्स 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 20 साल के कासिम अकरम को टीम का कप्तान बनाया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को जगह मिली है।
इस प्लेयर को बनाया गया कप्तान
पाकिस्तान के लिए कप्तान कासिम अकरम ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों और 40 टी20 मुकाबलों में भाग लिया है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भी कप्तानी की है। पाकिस्तान के 15 प्लेयर्स वाले स्क्वाड में से 8 ऐसे हैं, जो पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं।
इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल (2 T20I), अरशद इकबाल (1 T20I), आसिफ अली (21 वनडे, 55 T20I), हैदर अली (2 वनडे, 33 T20I), खुशदिल शाह (10 वनडे) , 24 T20I), मोहम्मद हसनैन (9 वनडे, 27 T20I), शाहनवाज दहानी (2 वनडे, 11 T20I) और उस्मान कादिर (1 वनडे, 23 T20I) क्रिकेट खेल चुके हैं।
एशियन गेम्स 2010 में जीता था ब्रांज मेडल
मई साल 2023 के बाद पाकिस्तान की बी टीम ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। पाकिस्तानी टीम ने जुलाई में इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज की थी। टीम में ज्यादातर उन प्लेयर्स को जगह मिली है, जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तानी टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। पाकिस्तान ने एशियन गेम्स 2010 में हिस्सा लिया था, तब उन्होंने ब्रांज मेडल जीता था।
एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम:
कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर।
रिजर्व खिलाड़ी - अब्दुल वाहिद बंगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाज़ी और मुबासिर खान।