क्रिकेट के मैदान पर आए दिन रोज रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। एशियन गेम्स 2023 में एक ऐसा ही रिकॉर्ड बना है, जिस पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। मंगोलिया की महिला क्रिकेट टीम 15 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम को 172 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंडोनेशिया ने एकतरफा अंदाज में मंगोलिया के खिलाफ जीत दर्ज की।
इंडोनेशिया ने हासिल की जीत
मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 में इंडोनेशिया ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नी लुह डेवी 48 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। मंगोलिया के गेंदबाजों ने 49 रन (38 वाइड और 10 नो-बॉल) एकस्ट्रा के तौर पर लुटाए। एनपीएएन सकारिनी दूसरी बल्लेबाज थीं जिन्होंने डेवी के साथ पारी की शुरुआत की और शानदार 35 रन भी बनाए। मारिया क्रोजन ने 62 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से इंडोनेशिया की टीम बड़ा स्कोर बना पाई।
15 रनों पर ऑलआउट हुई मंगोलिया की टीम
जवाब में मंगोलिया की महिलाएं इंडोनेशिया के सामने टिक नहीं पाईं और 10 ओवर में सिर्फ 15 रन पर आउट हो गईं। कोई भी बल्लेबाज पांच रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका, जबकि छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। उनमें से बैट अमगलान बुलगैंचिमेग ने 16 गेंदों में जीरो रन बनाए। बत्जार्गल इचिंखोरलू ने मंगोलिया के लिए सबसे ज्यादा 5 रन बनाए। एंड्रियानी इंडोनेशिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं और उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ 8 रन देकर चार विकेट लिए।
T20I में सबसे कम स्कोर पर बनाने वाली महिला टीमें:
1. मालदीव- 6 रन
2. माली- 6 रन
3. मालदीव- 8 रन
4. फिलीपींस- 9 रन
5. माली- 10 रन
6. माली- 11 रन
7. सर्बिया- 11 रन
8. अर्जेंटीना-12 रन
9. चीन- 14 रन
10. माली- 14 रन
11. फिलीपींस- 15 रन
12. मंगोलिया- 15 रन
यह भी पढ़ें:
ICC ने 8 लोगों को करप्शन का पाया दोषी, इस धाकड़ ऑलराउंडर की बढ़ीं मुश्किलें
भारत ने इतनी बार बनाई ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह, जानें हर सीजन कैसा रहा है रिकॉर्ड