Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asian Games 2023: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से हो सकता है मुकाबला

Asian Games 2023: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से हो सकता है मुकाबला

Asian Games 2023: भारत की महिला क्रिकट टीम ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश की महिला टीम को 8 विकेट से हरा टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज एशियन गेम्स का पहला दिन है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: September 24, 2023 9:24 IST
Indian Women Cricket team- India TV Hindi
Image Source : TWITTER भारतीय महिला क्रिकेट टीम

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांग्जो शहर में किया जा रहा है। जहां भारत कई बड़े खेलों में हिस्सा ले रहा है। इस साल 100 मेडल पार के नारे के साथ चीन गई भारतीय टीम ने एशियन गेम्स के पहले ही दिन मेडल जीतना शुरू कर दिया है। पहले दिन की सुबह शूटिंग और रोइंग में सिल्वर मेडल के साथ भारत ने शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा अब क्रिकेट में भी टीम इंडिया की महिला टीम ने अपने सिल्वर मेडल को पक्का कर लिया है। भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हार दिया।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, बांग्लादेश की कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम 17.5 ओवर में 51 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के सामने उन्होंने 20 ओवर में सिर्फ 52 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने 8.2 ओवर 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और 8 विकेट से इस मैच को जीता। भारतीय टीम इसी जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। जहां उनके पास गोल्ड मेडल भी जीतने का मौका है।

पाकिस्तान के साथ हो सकता है फाइनल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का फाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ भी खेला जा सकता है। दरअसल इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम फेवरेट मानी जा रही है। जहां अगर पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो फाइनल में फैंस को लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़

बांग्लादेश की प्लेइंग 11: शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, ​​निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, रितु मोनी, मारुफा एक्टर, नाहिदा एक्टर, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, राबेया खान

यह भी पढ़ें

Asian Games 2023 Day 1 Live: भारत ने सिल्वर मेडल के साथ की शुरुआत, फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND vs AUS 2nd ODI: सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया, इंदौर में मिलेगी ऐसी पिच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement