Highlights
- एशिया कप के एक ही ओवर में मोहम्मद समी ने डाली थी सबसे ज्यादा वाइड और नो बॉल
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया था एशिया कप का मैच
- कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा इस रिकॉर्ड को तोड़ना, 18 साल बाद भी ऐसा ही है कीर्तिमान
Asia Cup Mohammad Sami : एशिया कप 2022 का आगाज होने वाला है। इस बार करीब चार साल बाद इसका आयोजन हो रहा है। एशिया की सभी टीमें इसके लिए यूएई पहुंच चुकी हैं। पांच टीमों के नाम तो पहले से ही पक्के थे, लेकिन छठी टीम कौन सी होगी इस पर से पर्दा अभी नहीं हटा है। जल्द ही छठी टीम का ऐलान हो जाएगा, क्योंकि चार टीमों के बीच क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं। जो भी टीम इसमें सबसे आगे रहेगी, वो भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल होगी। इस बीच क्रिकेट फैंस को फिर से इंतजार है कि इस साल कौन से नए नए रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। एशिया कप का एक ऐसा भी कीर्तिमान है, जो साल 2004 में बना था, लेकिन अभी तक नहीं टूटा है और कोई भी गेंदबाज नहीं चाहेगा कि वे इस कीर्तिमान को ध्वस्त करे, क्योंकि ये है ही काफी शर्मनाक।
साल 2004 में खेला गया था पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच
साल 2004 के एशिया कप में 29 जुलाई को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच था। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। इस पारी का तीसरा ओवर लेकर आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी। मोहम्मद समी का ये काफी महंगा ओवर साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने कुल मिलाकर 16 गेंदों इस ओवर में फेंकी। जिसमें सात वाइड गेंदें थीं और चार नो बाल थी। दरअसल इस ओवर की शुरुआत ही वाइड से हुई थी, इसके बाद दूसरी गेेंद पर चौका लगा। इसके बाद तो मानो मोहम्मद समी लाइन और लेंथ सब कुछ भूल गए। वाइड और नो बॉल की उन्होंने झड़ी सी लगा दी। कभी वाइड तो कभी नो बॉल, लगाता यही सिलसिला चलता रहा। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि ये ओवर पता नहीं नहीं खत्म होगा भी कि नहीं। इस ओवर में बैट से तो केवल 11 रन ही बने, लेकिन ये काफी महंगा ओवर साबित हुआ।
पाकिस्तान ने मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया
एशिया कप के इतिहास में इतना घटिया ओवर कभी नहीं गया और कोई भी गेंदबाज नहीं चाहेगा कि वे इस कीर्तिमान के करीब भी पहुंचे तोड़ना तो बहुत दूर की बात है। हालांकि इस मैच में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस पूरे वाकये के बाद भी इस मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया था। वो भी छह विकेट से। देखना होगा कि अभी या फिर बाद में इस रिकॉर्ड के आसपास कोई पहुंचेगा या नहीं।