Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup Unique Records: एशिया कप के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना है बेहद मुश्किल

Asia Cup Unique Records: एशिया कप के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना है बेहद मुश्किल

Asia Cup Unique Records: एशिया कप 2022 में इस बार भी कई नए पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे तो कुछ नए बनेंगे भी। इस बार सचिन तेंदुलकर के रनों का रिकॉर्ड टूट सकता है तो इरफान पठान के विकेट के रिकॉर्ड का भी टूटना निश्चित है, पर कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Aug 15, 2022 18:04 IST, Updated : Aug 15, 2022 18:04 IST
India vs Pakistan ODI match
Image Source : GETTY India vs Pakistan ODI match

Highlights

  • एशिया कप के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स
  • वीरेंद्र सहवाग का एशिया कप में गेंदबाजी से जुड़ा शानदार रिकॉर्ड
  • एशिया कप में विराट कोहली के नाम सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड

Asia Cup Unique Records: एशिया कप 2022 के शुरू होने में सिर्फ 12 दिनों का वक्त बाकी है। UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार भी कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और कई नए सितारे सामने आएंगे औक कुछ रिकॉर्ड भी टूटते नजर आएंगे। सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए 9 साल हो चुके हैं, 971 रन के साथ एशिया कप में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा एशिया कप में 883 रन बना चुके हैं और उनसे सिर्फ 88 रन पीछे हैं। यानी इस बार हिटमैन मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ सकते हैं। एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं इरफान पठान। उन्होंने अपने करियर में 22 विकेट लिए और एशिया कप में रवींद्र जडेजा के नाम भी इतने ही विकेट हैं। यानी एक विकेट लेते ही जडेजा एशिया कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। पर कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना आसान नहीं होने वाला.

Virender Sehwag

Image Source : GETTY
Virender Sehwag

बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग के नाम एशिया कप में गेंदबाजी से जुड़ा एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। सहवाग ने 2010 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 2.5 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे। यानी उन्होंने हर 4.2 गेंद के बाद एक विकेट चटकाए थे। यह एशिया कप के एक पारी में किसी गेंदबाज का बेस्ट स्ट्राइक रेट है।

Virat Kohli

Image Source : GETTY
Virat Kohli

एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंदों पर 183 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 22 चौकों के साथ 1 छक्का भी शामिल था. टी20 फॉर्मेट में होने वाले अगले एडिशन में इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना न के बराबर है।

Arshad Ayub

Image Source : GETTY
Arshad Ayub

अरशद अयूब एशिया कप में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। इस भारतीय स्पिनर ने 1988 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. एशिया कप 2022 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई गेंदबाज फाइव विकेट हॉल ले पाएगा इसकी संभावना बेहद कम है।

Ajantha Mendis

Image Source : GETTY
Ajantha Mendis

एशिया कप के एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने 2008 में भारत के खिलाफ फाइनल में 13 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

India vs Pakistan

Image Source : GETTY
India vs Pakistan

एशिया कप के अब तक 14 एडिशन हो चुके हैं पर इनमें से किसी भी साल भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया। हालांकि इस बार बाकी टीमों की स्थिति दो देखते हुए दोनों आर्च राइवल्स के बीच फाइनल मुकाबले खेले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement