Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup: भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम, लेकिन रन बनाने और विकेट लेने में श्रीलंका का जवाब नहीं

Asia Cup: भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम, लेकिन रन बनाने और विकेट लेने में श्रीलंका का जवाब नहीं

Asia Cup: भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है पर गेंद और बल्ले से बड़े कारनामे करने के मामले में श्रीलंका का दबदबा रहा है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Aug 10, 2022 20:04 IST, Updated : Aug 10, 2022 20:04 IST
Sachin Tendulkar, Rohit Sharma, Sanath Jayasuriya and...
Image Source : PTI, GETTY, TWITTER Sachin Tendulkar, Rohit Sharma, Sanath Jayasuriya and Muttiah Muralitharan

Highlights

  • एशिया कप का 15वां एडिशन 27 जुलाई से हो रहा है शुरू
  • भारत है एशिया कप की सबसे सफल टीम
  • गेंद और बल्ले से व्यक्तिगत प्रदर्शन में श्रीलंका का दबदबा

Asia Cup: एशिया कप क्रिकेट जगत के कुछ बेहद मशहूर और लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1984 में हुई थी और इसके पहले एडिशन का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में किया गया था। तब से 2018 तक ये टूर्नामेंट 14 बार आयोजित हो चुका है। एशिया कप का अगला एडिशन 27 अगस्त से UAE में शुरू हो रहा है।   

इस टूर्नामेंट में शामिल तमाम देशों में अब तक सबसे सफल टीम भारत की है। टीम इंडिया एशिया कप में अब तक के अपने सफर में कुल सात बार इस टाइटल को अपने नाम कर चिके हैं। वहीं श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट को पांच बार अपने नाम किया है जबकि आर्च राइवल्स पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप ट्रॉफी को उठाने में कामयाबी पाई है।

1980 के दशक से अब तक एशिया कप में इस महादेश के तमाम बड़े और महान खिलाड़ी खेल चुके हैं। अगर इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें, तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में श्रीलंका का बोलबाला रहा है। भारतीय फैंस को ये जानकर हैरानी हो सकती है कि एशिया कप के बेस्ट पांच बॉलर्स में भारत का कोई गेंदबाज शामिल नहीं है। इस लिस्ट में इरफान पठान छठे नंबर पर आते हैं जिनके खाते में कुल 22 विकेट हैं। उनके बाद रवींद्र जडेजा का नंबर आता है। नौवें नंबर पर मौजूद जडेजा इस टूर्नामेंट में अब तक 19 विकेट चटका चुके हैं। जडेजा के पास इसी महीने शुरू हो रहे एशिया कप में टॉप पांच गेंदबाजों में शामिल होने का शानदार मौका होगा। सचिन तेंदुलकर गेंदबाजों की लिस्ट में 17 विकेट के साथ 13वें नंबर पर हैं।

हालांकि सचिन तेंदुलकर और कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। विराट कोहली 766 रन के साथ इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं।    

एशिया कप के टॉप 5 सबसे सफल गेंदबाज (1984 से 2018 तक)

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 30 विकेट
  • लसिथ मलिंग (श्रीलंका) – 29 विकेट
  • अजंता मेंडिस (श्रीलंका) – 26 विकेट
  • सईद अजमल (पाकिस्तान) – 25 विकेट
  • चामिंडा वास (श्रीलंका) – 23 विकेट

एशिया कप के टॉप 5 सबसे सफल बल्लेबाज (1984 से 2018 तक)

  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 1220 रन
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 1075 रन
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 971 रन
  • शोएब मलिक (पाकिस्तान) 907 रन
  • रोहित शर्मा (भारत) 883 रन

एशिया कप अब तक 14 बार में से 13 बार 50 ओवर के वनडे फॉर्मेट में खेला गया है। ये सिर्फ एक बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ है। 2022 में होने वाला टूर्नामेंट भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।  

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement