Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup Record: छठी बार चैंपियन बनने के साथ श्रीलंका के नाम एक और रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ बनी नंबर एक टीम

Asia Cup Record: छठी बार चैंपियन बनने के साथ श्रीलंका के नाम एक और रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ बनी नंबर एक टीम

Asia Cup Record: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में 6 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की। फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर श्रीलंकाई टीम छठी बार चैंपियन बनी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 12, 2022 16:07 IST
श्रीलंका ने छठी बार...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER, GETTYIMAGES श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप का खिताब

Highlights

  • श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया
  • छठी बार एशिया कप की चैंपियन बनी श्रीलंकाई टीम
  • श्रीलंका ने ही सबसे ज्यादा बार एशिया कप टूर्नामेंट में की शिरकत

Asia Cup Record: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में पहला मैच अफगानिस्तान से हारने के बाद श्रीलंकाई टीम से सभी ने उम्मीदें खत्म कर दी थीं। लेकिन दासुन शनाका की अगुआई वाली इस टीम ने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा और शानदार प्रदर्शन करते हुए उसके बाद सभी मैच जीत लिए। इस विजयी अभियान में श्रीलंका ने लगातार पांच मुकाबले अपने नाम किए। जिसमें उसने भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ-साथ दो बार पाकिस्तान को हराया।

फाइनल मुकाबले में श्रीलंका जीत के साथ जहां आठ साल बाद एशियाई चैंपियन बना, वहीं एक और खास रिकॉर्ड भी इस टीम ने अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में अब सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई। श्रीलंका का एशिया कप में यह ओवरऑल 60वां मुकाबला था जिसमें से उसे 40वीं जीत मिली। इस मामले में श्रीलंकाई टीम ने भारत को पीछे छोड़ा जिसके नाम 39 जीत दर्ज हैं। 2022 के संस्करण में श्रीलंका ने 6 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए।

एशिया कप में श्रीलंका के नाम सबसे ज्यादा जीत!

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीते

Image Source : INDIA TV
एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीते

एशिया कप में सबसे ज्यादा बार श्रीलंका की टीम हुई शामिल

टूर्नामेंट का यह 15वां संस्करण था और श्रीलंका ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने सभी 15 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 14-14 बार इस टूर्नामेंट में शामिल हो चुकी हैं। अगर खिताब की बात करें तो भारत ने 7, पाकिस्तान ने 2 और श्रीलंका ने 6 बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। वहीं बांग्लादेश की टीम 2012, 2016 और 2018 में तीन बार रनर अप रह चुकी है लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई।

फाइनल में चारों खाने चित हुआ पाकिस्तान

अगर एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने दुबई के मैदान पर टॉस हारने के बावजूद मैच जीतकर दिखाया। इस मैदान पर इस मैच से पहले पिछले 30 मैचों में 26 बार पहले खेलने वाली टीम हारी थी। लेकिन श्रीलंकाई टीम ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं होता। इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। 58 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) और वानिंदु हसरंगा (36) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बना लिए। 

Asia Cup 2022: भारतीय फैंस के साथ हुई धक्का-मुक्की, फाइनल देखने के लिए टीम इंडिया की जर्सी उतारने को कहा गया

पाकिस्तान के लिए लग रहा था कि वह 171 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेंगे। जिस तरह से मधुशंका ने पहला ओवर फेंका वो भी काफी निराशाजनक था। लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और प्रमोद मदुशन ने 4 विकेट लेकर मैच को श्रीलंका की ओर झुका दिया। इसके बाद 17वें ओवर में हसरंगा ने सेट मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली और खुशदिल शाह का विकेट लेकर श्रीलंका की जीत को सुनिश्चित कर दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने 23 रनों से यह मुकाबला जीता और छठी बार एशिया की चैंपियन बनी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement