Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ASIA CUP QUALIFIERS HKG VS UAE: हांगकांग ने यूएई को 8 विकेट से रौंदा, एशिया कप को मिला अपना छठा दावेदार

ASIA CUP QUALIFIERS HKG VS UAE: हांगकांग ने यूएई को 8 विकेट से रौंदा, एशिया कप को मिला अपना छठा दावेदार

ASIA CUP QUALIFIERS HKG VS UAE: हांगकांग ने यूएई को 8 विकेटों से हराकर एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: August 25, 2022 13:39 IST
HONG KONG CRICKET TEAM- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (@HONGKONGCRICKET) एशिया कप 2022 के लिए हांगकांग ने किया क्वालीफाई

Highlights

  • हांगकांग ने एशिया कप 2022 के लिया क्वालीफाई
  • क्वालीफायर के अंतिम मैच में यूएई को 8 विकेटों से हराया
  • लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान से भिड़ेगी हांगकांग

ASIA CUP QUALIFIERS HKG VS UAE: एशिया कप 2022 शुरू होने में अब कुछ ही घंटो का समय बच गया है। इस साल एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। एशिया कप का आयोजन पहले श्रीलंका में किया जाना था। मगर श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए पहले से क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं कल एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एशिया कप को अपना छठा दावेदार हांगकांग के रूप में मिल गया। इस मैच में हांगकांग की टीम ने यूएई को 8 विकेटों से हरा दिया।

हांगकांग ने बड़ी आसानी से जीता मैच 

इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई यूएई की टीम ने 19.3 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई। 148 रनों का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने 19 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 149 रन बना दिया और यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ हांगकांग की टीम एशिया कप 2022 के लीग राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई। पहले बल्लेबाजी करने आई यूएई की टीम ने शुरुआत तो काफी तेज की मगर 2.3 ओवर में ही यूएई ने 25 रन के स्कोर पर अपने 3 शीर्ष बल्लेबाजों का विकेट गवा दिया। जिसके बाद यूएई के कप्तान ने पारी संभालने की कोशिश की मगर उनकी धीमी पारी की वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। यूएई के कप्तान रिजवान ने 44 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। अंत में जावर फरीद ने 27 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली जिस वजह से टीम 147 रन के टोटल तक पहुंच सकी। हांगकांग की और से एहसान खान 4 ओवर में  24 रन देकर 4 विकेट लिया।    

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाई रखी और टीम को एक अच्छी शरुआत दिलवाई। सलामी बल्लेबाज नजाकत खान और यासीम मुर्तजा ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की जिसके बाद हांगकांग का जीतना लगभग पक्का हो गया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर हयात ने 26 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेल टीम को 8 विकेटों से मैच जीता दिया। हांगकांग के एहसान खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

भारत और पाकिस्तान से भिड़ेगी हांगकांग की टीम 

हांगकांग की टीम अब एशिया कप 2022 के लीग स्टेज में ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल होंगी।  उन्हें अपना पहला मैच बुधवार, 31 अगस्त को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं दूसरा मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ। हांगकांग के लिए इन दोनों ही टीम का सामना करना आसान नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान एशिया कप के लिए प्रबल दावेदार हैं।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement