Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup, IND vs PAK: एशिया कप में 8 साल से भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान, जानें वो सभी मौके जब टीम इंडिया ने मारी बाजी

Asia Cup, IND vs PAK: एशिया कप में 8 साल से भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान, जानें वो सभी मौके जब टीम इंडिया ने मारी बाजी

Asia Cup, IND vs PAK: भारत ने पिछले दो एशिया कप से लगातार तीन मुकाबलों में पाकिस्तान को हर मौके पर हराया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 26, 2022 11:58 IST, Updated : Aug 27, 2022 16:50 IST
Asia Cup, IND vs PAK Head to Head Record
Image Source : INDIA TV Asia Cup, IND vs PAK Head to Head Record

Highlights

  • एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों से भारत अजेय
  • 2014 के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कभी नहीं हारा
  • ओवरऑल एशिया कप में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी

Asia Cup, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का महामुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। आपको बता दें कि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 2016 के बाद यह दूसरा ऐसा मौका है जब यह उपमहाद्वीप का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। 2018 में पिछला संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। 

टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबला (27 फरवरी 2016) को खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक ओवरऑल (वनडे व टी20) 14 मैच खेले गए हैं। भारत ने 8 मैच जीते हैं, जबकि 5 गंवाए हैं। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी हार 2 मार्च 2014 को मिली थी। वो एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था और पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हराया था। उसके बाद से तीनों मौकों पर भारत ने बाजी मारी।

वो सभी 14 मौके जब एशिया कप में भिड़े भारत-पाकिस्तान

तारीख फॉर्मेट परिणाम वेन्यू
13 Apr 1984 वनडे भारत 54 रनों से जीता शारजाह
31 Oct 1988 वनडे भारत 4 विकेट से जीता ढाका
7 Apr 1995 वनडे पाकिस्तान 97 रनों से जीता शारजाह
20 Jul 1997 वनडे कोई परिणाम नहीं कोलंबो
3 Jun 2000 वनडे पाकिस्तान 59 रनों से जीता ढाका
25 Jul 2004 वनडे पाकिस्तान 59 रनों से जीता कोलंबो
26 Jun 2008 वनडे भारत 6 विकेट से जीता कराची
2 Jul 2008 वनडे पाकिस्तान 8 विकेट से जीता कराची
19 Jun 2010 वनडे भारत 3 विकेट से जीता दाम्बुला
18 Mar 2012 वनडे भारत 6 विकेट से जीता मीरपुर
2 Mar 2014 वनडे पाकिस्तान 1 विकेट से जीता मीरपुर
27 Feb 2016 टी20 भारत 5 विकेट से जीता मीरपुर
19 Sep 2018 वनडे भारत 8 विकेट से जीता दुबई
23 Sep 2018 वनडे भारत 9 विकेट से जीता          दुबई

भारत और पाकिस्तान के बीच अगर एशिया कप से इतर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच आपस में कुल 200 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 59 टेस्ट, 132 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। 

ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs PAK)

फॉर्मेट कुल मैच भारत जीता पाकिस्तान जीता ड्रॉ/टाइ/कोई परिणाम नहीं
वनडे 132 55 73 4
टेस्ट 59 9 12 38
टी20 9 7 2 0

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement