Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ASIA CUP IND vs HKG: हांगकांग के सुपर 5 प्लेयर्स से सावधान टीम इंडिया! 5 साल से इनकी भारत पर खास नजर

ASIA CUP IND vs HKG: हांगकांग के सुपर 5 प्लेयर्स से सावधान टीम इंडिया! 5 साल से इनकी भारत पर खास नजर

ASIA CUP IND vs HKG: एशिया कप 2018 में जब भारत का मुकाबला हांगकांग से हुआ था तब हांगकांग की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। एशिया कप 2018 में दोनों ही टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो इस एशिया कप में भी अपनी टीम का हिस्सा हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 31, 2022 18:49 IST, Updated : Aug 31, 2022 18:55 IST
INDIA vs HONG KONG
Image Source : TWITTER INDIA vs HONG KONG

Highlights

  • आज एशिया कप में भिड़ेगी भारत और हांगकांग
  • पिछली एशिया कप में हांगकांग ने भारत को दी थी कड़ी टक्कर
  • टीम इंडिया जीती तो सुपर 4 में पक्की हो जाएगी जगह

ASIA CUP IND vs HKG: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर धमाकेदार शुरूआत की है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। एशिया कप भारत का दूसरा मुकाबला हांगकांग (India vs Hong Kong) के खिलाफ आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर होंगी। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। बता दें कि भारत और हांगकांग की टीम साल 2018 में हुए एशिया कप में अंतिम बार भिड़ी थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 26 रनों से जीत लिया था। एशिया कप 2018 में दोनों ही टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो इस एशिया कप में भी अपनी टीम का हिस्सा हैं।

पिछली बार हांगकांग ने दी थी कड़ी टक्कर 

एशिया कप 2018 में जब रोहित की अगुवाई में भारत का सामना हांगकांग से हुआ था। तब कमजोर मानी जा रही हांगकांग की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। इस मुकाबले में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 50 ओवर में 286 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में हांगकांग के सलामी बल्लेबाज निजाकत खान (Nizakat Khan) और अंशुमान रथ (Anshuman Rath) ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी की थी। एक वक्त ऐसा लग रहा था की हांगकांग की टीम कही भारत को यह मैच हरा न दें। उस एशिया कप में अंशुमान रथ हांगकांग की टीम के कप्तान थे। लेकिन इस एशिया कप में वह टीम का हिस्सा नही हैं। भारत मूल के अंशुमान रथ अभी ओड़िशा के लिए रणजी खेल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के ऐसे खिलाड़ियों पर जो साल 2018 और 2022 दोनों एशिया कप में टीम का हिस्सा हैं। 

हांगकांग के खिलाड़ी जिन्होंने दोनों एशिया कप खेला 

  • निजाकत खान 
  • बाबर हयात 
  • किनचित शाह 
  • एजाज खान 
  • स्कॉट मैककेनी

भारत के खिलाड़ी जिन्होंने दोनों एशिया कप खेला

  • रोहित शर्मा 
  • युजवेंद्र चहल
  • रविंद्र जडेजा
  • दिनेश कार्तिक
  • भुवनेश्वर कुमार
  • केएल राहुल 
  • हार्दिक पांड्या

दोनों टीमों की संभावित Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/दीपक हुड्डा/ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन।

हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, ऐजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेख्नी (विकेटकीपर), आयुष शुक्ला, जीशान अली, मोहम्मद घजन्फर, हारून अरशद।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement