Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुपर-4 के एकदम करीब पहुंचकर एशिया कप से अफगानिस्तान बाहर, श्रीलंका के खिलाफ चंद गेंदों में टूटा सपना

सुपर-4 के एकदम करीब पहुंचकर एशिया कप से अफगानिस्तान बाहर, श्रीलंका के खिलाफ चंद गेंदों में टूटा सपना

एशिया कप 2023 के आखिरी लीग मैच में कड़ी टक्कर के बाद श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को हरा दिया। जिसके बाद अफगानिस्तान का सुपर 4 में पहुंचने का सपना चूर हो गया।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Sep 05, 2023 22:41 IST, Updated : Sep 05, 2023 22:55 IST
Asia Cup
Image Source : AP Asia Cup

Asia Cup 2023: एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 291 रन लगाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम को ये मैच जीतने के लिए 37.1 ओवर में ये टारगेट हासिल करना था। लेकिन अफगानिस्तान की टीम जीत और सुपर 4 के एकदम करीब पहुंचते-पहुंचते 37.4 ओवर्स में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के चलते अफगानिस्तानी टीम एक बार फिर से एक क्लोस मुकाबले में चोक करने के चलते मैच गंवा गई।

चंद गेंदों में टूटा अफगानिस्तान का सपना

अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में आखिर तक बनी हुई थी। उनके लिए रहमत शाह ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए। कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने 59 रनों की पारी खेली। लेकिन अफगानिस्तान की पारी के हीरो मोहम्मद नबी रहे जिन्होंने 32 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। आखिर में करीम जनत (22), नजीबउल्लाह जादरान (23) और राशिद खान ने नाबाद 27 रन बनाकर अफगानिस्तान को मैच में बनाए रखा। अफगानिस्तान की टीम 37.1 ओवर में तो ये टारगेट चेज नहीं कर पाई, लेकिन उनके पास अगली 2-3 गेंदों पर बाउंड्री स्कोर कर मैच जीतने का मौका था। लेकिन अफगानिस्तान के लोअर ऑर्डर से यहां बड़ी चूक हो गई जिसके चलते मैच उनके हाथ से निकल गया।

श्रीलंका ने दिया था 292 रन का टारगेट

डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए ये मैच 37.1 ओवर में जीतना जरूरी था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत करते हुए पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 62 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई। लेकिन, कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी के दम पर टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट 291 रन बनाए। हालांकि, राशिद खान की शानदार फील्डिंग के कारण मेंडिस अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 92 के स्कोर पर रन आउट हो गए। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने 4 विकेट झटके। वहीं राशिद खान ने 2 विकेट हासिल किए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement