Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह! जानें एशिया कप का संभावित स्क्वॉड

Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह! जानें एशिया कप का संभावित स्क्वॉड

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेलेगी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Jul 24, 2023 19:54 IST, Updated : Jul 24, 2023 19:54 IST
Asia Cup 2023
Image Source : INDIA TV Asia Cup 2023

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट का 14वां संस्करण 30 अगस्त 2023 से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजन होना है। पहला मुकाबला मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और पहली बार टूर्नामेंट खेलने वाली नेपाल के बीच होगा। इससे पहले साल 2018 में वनडे एशिया कप का आयोजन हुआ था। साल 2022 में यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया थ। ओवरऑल यह 16वां एशिया कप होने जा रहा है। इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर हो रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। वहीं चार मैचों का पाकिस्तान में आयोजन हो रहा है।

इस टूर्नामेंट के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। इसका प्रमुख कारण है भारत के कई प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस। हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट जारी किया गया था। उसके बाद अभी भी हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर कबतक वापसी करेंगे लेकिन एक मोटा-मोटा अंदाजा जरूर लग गया है। अय्यर और राहुल दोनों ट्रेनिंग और नेट में बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं। जबकि बीसीसीआई ने बताया कि बुमराह रिकवरी के अंतिम फेज में हैं। ऐसे में एशिया कप में किसको जगह मिलेगी यह देखना दिलचस्प हो जाता है।

Asia Cup 2023 Schedule

Image Source : INDIA TV
Asia Cup 2023 Schedule

संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की जगह पर सस्पेंस!

आमतौर पर ऐसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए टीमों को 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनना होता है। एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड ही जारी किया जा सकता है। अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों फिट हो जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की जगह पर सस्पेंस बन सकता है। हालांकि, अभी इन दोनों खिलाड़ियों के पास वेस्टइंडीज सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा। वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन में से भी कोई एक चुना जा सकता है। किशन का पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि वह एक बैकअप ओपनर के तौर पर भी नजर आ सकते हैं। यानी अय्यर और राहुल की वापसी और सैमसन व सूर्या की वेस्टइंडीज सीरीज में फॉर्म पर भी इसका चयन निर्भर करेगा।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें:-

टीम इंडिया के सभी स्क्वॉड से बाहर है यह खिलाड़ी, टेस्ट के बाद वनडे में भी वापसी की ठोकी दावेदारी

भारत के इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा टेस्ट से पत्ता! पांच महीने बाद बदल पूरी तरह बदल सकती है टीम इंडिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement