एशिया कप के वनडे फॉर्मेट का 14वां संस्करण 30 अगस्त 2023 से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजन होना है। पहला मुकाबला मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और पहली बार टूर्नामेंट खेलने वाली नेपाल के बीच होगा। इससे पहले साल 2018 में वनडे एशिया कप का आयोजन हुआ था। साल 2022 में यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया थ। ओवरऑल यह 16वां एशिया कप होने जा रहा है। इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर हो रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। वहीं चार मैचों का पाकिस्तान में आयोजन हो रहा है।
इस टूर्नामेंट के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। इसका प्रमुख कारण है भारत के कई प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस। हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट जारी किया गया था। उसके बाद अभी भी हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर कबतक वापसी करेंगे लेकिन एक मोटा-मोटा अंदाजा जरूर लग गया है। अय्यर और राहुल दोनों ट्रेनिंग और नेट में बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं। जबकि बीसीसीआई ने बताया कि बुमराह रिकवरी के अंतिम फेज में हैं। ऐसे में एशिया कप में किसको जगह मिलेगी यह देखना दिलचस्प हो जाता है।
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की जगह पर सस्पेंस!
आमतौर पर ऐसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए टीमों को 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनना होता है। एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड ही जारी किया जा सकता है। अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों फिट हो जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की जगह पर सस्पेंस बन सकता है। हालांकि, अभी इन दोनों खिलाड़ियों के पास वेस्टइंडीज सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा। वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन में से भी कोई एक चुना जा सकता है। किशन का पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि वह एक बैकअप ओपनर के तौर पर भी नजर आ सकते हैं। यानी अय्यर और राहुल की वापसी और सैमसन व सूर्या की वेस्टइंडीज सीरीज में फॉर्म पर भी इसका चयन निर्भर करेगा।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।