Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2023 जीतने पर टीम इंडिया को मिली इतनी प्राइज मनी, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

एशिया कप 2023 जीतने पर टीम इंडिया को मिली इतनी प्राइज मनी, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज 10 विकेट लेकर भारत के लीडिंग विकेट टेकर बने। वहीं शुभमन गिल ने 302 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Sep 17, 2023 19:32 IST, Updated : Sep 17, 2023 19:32 IST
Asia Cup 2023 Team India Prize Money
Image Source : AP Asia Cup 2023 Team India Prize Money

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर 8वीं बार यह टाइटल जीता। इस मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने अपना वनडे का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया और 50 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 6.1 ओवर में 10 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। 

इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट झटके। इस टूर्नामेंट में अगर टॉप स्कोरर और लीडिंग विकेटटेकर की बात करें तो श्रीलंका के मथीसा पथिराना 11 विकेट लेकर टॉप पर रहे। वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज 5 मैचों में 10 विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर बने। जबकि कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 9 विकेट लिए और वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। इसके अलावा बल्लेबाजी में शुभमन गिल 302 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने। आइए अब एक-एक करके जानते हैं किसे कौन सा अवॉर्ड मिला:-

किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

  • स्मार्ट कैच ऑफ द मैच- रवींद्र जडेजा (3000 यूएस डॉलर करीब 2 लाख 49 हजार रुपए)
  • फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच- मोहम्मद सिराज (5000 यूएस डॉलर करीब 4 लाख 15 हजार रुपए)
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- कुलदीप यादव (15000 यूएस डॉलर करीब 12 लाख 46 हजार रुपए)
  • श्रीलंका क्रिकेट ग्राउंड स्टाफ अवॉर्ड (50000 यूएस डॉलर करीब 41 लाख 54 हजार रुपए)

टीम इंडिया को मिली कितनी प्राइज मनी?

भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीता और 8वीं बार एशिया कप की चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट में पूरी टीम को 1 लाख 50 हजार यूएस डॉलर यानी लगभग एक करोड़ 24 लाख 63 हजार प्राइज मनी टीम इंडिया को मिली। जबकि रनर अप श्रीलंकाई टीम को 75 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 62.31 लाख रुपए मिले। 

यह भी पढ़ें:-

एशिया कप में टीम इंडिया ने दोहरा दिया 39 साल पुराना इतिहास, पर नहीं टूट पाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर, सिराज ने 6 विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा; बन गए यह बड़े रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement