Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन का वक्त है। इस बार का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट यानी 50 ओवर का खेला जाएगा, क्योंकि इसके तुरंत बाद वनडे विश्व कप भी है, जो भारत में पांच अक्टूबर से होगा। इस दौरान नेपाल को छोड़कर बाकी टीमें एशिया कप से अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को और भी पुख्ता करना चाहेंगी। इस बीच टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया है। हालांकि विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी एशिया कप में खेल रहे हैं, उसमें से दो से तीन प्लेयर्स का पत्ता विश्व कप के स्क्वाड के कट सकता है। लेकिन टीम इंडिया के सामने एक बड़ी टेंशन है।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी
टीम इंडिया के दो खिलाड़ी एशिया कप से वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर। जहां एक ओर केएल राहुल करीब छह महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर करीब आठ महीने बाद कमबैक कर रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इन दोनों का फिटनेस टेस्ट लिया गया है, लेकिन ध्यान रखिएगा कि ये 20 ओवर का मुकाबला नहीं, पूरे 50 ओवर का मैच है। खास बात ये भी है कि ये दोनों खिलाड़ी मिडल आर्डर को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे और अगर कोई भी खिलाड़ी अपनी 100 फीसदी क्षमता से नहीं खेला तो फिर मुश्किल बढ़ भी सकती है, खास तौर पर दो सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में।
50 ओवर के मैच में मिडल आर्डर की महती जिम्मेदारी
अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो केएल राहुल को तो कीपिंग की जिम्मेदारी भी निभानी होगी, यानी उन्हें न केवल बल्लेबाजी करनी है, बल्कि पूरे 50 ओवर तक कीपिंग भी करनी होगी। वैसे भी 50 ओवर के मुकाबले में मिडल आर्डर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, क्योंकि 20 ओवर के बाद से लेकर 40वें ओवर तक सिंगल और डबल्स का महत्व बढ़ जाता है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है, वहीं दूसरा मैच कमजोर मानी जाने वाली नेपाल की टीम से होगा। इसके बाद अगर भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंची तो वहां फिर से पाकिस्तान से मैच होगा। और इसके बाद अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से मैच हो सकता है, जो अच्छी टीमें मानी जाती हैं। ऐसे में एक छोटी से चूक भी भारी पड़ सकती है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
केएल राहुल 6 महीने बाद उतरेंगे मैदान में, नया कीर्तिमान रचने के करीब
विराट कोहली रचेंगे नया कीर्तिमान, एशिया कप 2023 में होगा बड़ा कारनामा