Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2023 के लिए 3 टीमों का ऐलान, यहां देखिए पूरा स्‍क्‍वाड

Asia Cup 2023 के लिए 3 टीमों का ऐलान, यहां देखिए पूरा स्‍क्‍वाड

Asia Cup 2023 : इस साल का एशिया कप पाकिस्‍तान और श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसका आगाज 30 अगस्‍त से होगा। टीम इंडिया इसमें अपने सफर की शुरुआत पाकिस्‍तान के खिलाफ दो सितंबर से करेगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: August 18, 2023 12:39 IST
babar Azam Mohammad Rizwan - India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम मोहम्‍मद रिजवान

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्‍त से होने जा रहा है। इस बार का एशिया कप पाकिस्‍तान और श्रीलंका में खेला जाएगा है। पहला मुकाबला मुल्‍तान में पाकिस्‍तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलती हुई नजर आएगी, जिसकी शुरुआत दो सितंबर से कैंडी में होगी। एशिया कप इस साल वनडे फॉर्मेट पर खेला जाएगा, क्‍योंकि अक्‍टूबर से वनडे विश्‍व कप का भी आगाज हो रहा है। यानी विश्‍व कप खेलने वाली एशिया कप की पांच टीमों की तैयारी हो जाएगी। आईसीसी विश्‍व कप इस बार भारत में हो रहा है और एशिया कप पाकिस्‍तान के साथ ही श्रीलंका में, यानी सभी पिच करीब करीब समान होंगी। 

एशिया कप के के लिए अब तक पाकिस्‍तान, नेपाल और बांग्‍लादेश की टीम का ऐलान 

एशिया कप 2023 के लिए अब तक तीन टीमों के स्‍क्‍वाड का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि फैंस को सबसे ज्‍यादा इंतजार टीम इंडिया के ऐलान का है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय टीम का स्‍क्‍वाड 20 अगस्‍त को आ सकता है। टीम इंडिया इस वक्‍त तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इस वक्‍त आयरलैंड के दौरे पर है, जहां पहला मुकाबला 18 अगस्‍त को हो जाएगा, उसके बाद टीम सामने आ जाएगी। हालांकि इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि टीम इंडिया के दो स्‍टार खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर क्‍या रिपोर्ट आती है। उनको अगर एनसीएस से हरी झंडी मिलती है तो उनका भी सेलेक्‍शन एशिया कप के लिए हो जाएगा, नहीं तो कुछ दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच एशिया कप के लिए अब तक छह में से तीन टीमों ने अपने अपने स्‍क्‍वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें पाकिस्‍तान ने सबसे पहले टीम का ऐलान कर बाजी मारी थी। इसके बाद अब तक नेपाल और बांग्‍लादेश की टीमों का भी ऐलान हो गया है। 

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ODI वर्ल्ड कप को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, सामने आए सेमीफाइनल की 4 टीमों के नाम!

भारत-आयरलैंड पहला टी20 आज, टी10 लीग में ओल्ड स्टार्स करेंगे आगाज; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement