Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हाई वोल्टेज मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान, भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी

हाई वोल्टेज मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान, भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान की टीमें कल एशिया कप 2023 में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। इस मैच से पहले पीसीबी ने पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: September 09, 2023 20:50 IST
Asia Cup 2023- India TV Hindi
Image Source : AP Asia Cup 2023

Asia Cup 2023, IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में रविवार को पाकिस्तान की टीम का सामना टीम इंडिया से होने वाला है। ये इस टूर्नामेंट में दूसरा मौका होगा जब ये दोनों टीमें टकराएंगी। पहले मैच में बारिश के चलते कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था। अब कोलंबो में होने वाले सुपर 4 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेलने वाला एक खिलाड़ी अब सुपर 4 में नहीं खेलता हुआ नजर आएगा।

पाकिस्तानी टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत के खिलाफ होने वाले सुपर 4 मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी में उपकप्तान शादाब खान, ओपनर फखर जमां और इमाम उल हक को शामिल किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर में आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद के साथ मोहम्मद रिजवान जैसे कई तगड़े बल्लेबाज मौजूद हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच की तरह इस बार भी पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को मौका नहीं मिला है। 

टीम में पेस बॉलर्स की भरमार

बांग्लादेश के खिलाफ पहले सुपर 4 मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम में फहीम असरफ की एंट्री हुई थी। ये तेज गेंदबाज अब भारत के खिलाफ खेलता हुआ भी नजर आएगा। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम की तेज गेंदबाजी तिकड़ी नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ की जोड़ी एक बार से एक्शन में नजर आएगी। यानी कि भारत के खिलाफ पिछली बार जो पाकिस्तानी टीम उतरी थी उससे सिर्फ एक बदलाव इस बार देखने को मिलेगा।  

भारत के खिलाफ सुपर-4 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वाइस कैप्टन), फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम असरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ। 

Asia Cup 2023, IND vs PAK: कोलंबो में भारत से आगे है पाकिस्तान, यह आंकड़े बेहद रोचक

टीम इंडिया के इन दो टेस्ट मैचों पर ICC का एक्शन, दोनों ग्राउंड की पिच पर सुनाया फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement