एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जा रहा है। हालांकि पूरे टूर्नामेंट को पहले सिर्फ पाकिस्तान में खेला जाना था, लेकिन टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने से मना किए जाने के बाद एसीसी ने श्रीलंका को भी एशिया कप के वेन्यू के तौर पर जोड़ लिया। जिसके तहत एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं। एशिया कप का होस्ट नेशन अभी भी पाकिस्तान ही है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे एशिया कप के पहले मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो पाकिस्तान के फैंस को रास नहीं आएगा। होस्ट होने के बाद भी उनकी टीम के साथ बहुत बड़ा खेल हो गया है।
पाकिस्तान के साथ हुआ ऐसा
एशिया कप या कोई भी बड़े टूर्नामेंट में ऐसा देखा गया है कि सभी टीमों की जर्सी पर टूर्नामेंट के नाम के नीचे होस्ट नेशन का नाम लिखा जाता है। क्रिकेट में यबह परंपरा काफी पहले से चलती आ रही है, लेकिन इस बार एशिया कप के होस्ट का नाम किसी भी टीम की जर्सी पर नहीं लिखा हुआ है। यानी की पाकिस्तान के साथ एक बार फिर से खेल हो गया है। आप सोच रहे होंगे कि एशिया कप के मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जा रहे हैं इस कारण पाकिस्तान का नाम होस्ट नेशन के तौर पर नहीं लिखा गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। साल 2021 में जब टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान और यूएई में खेले गए थे तब भारत नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा हुआ था। वहीं साल 2022 के एशिया कप के दौरान भी मैच यूएई में खेले गए थे, लेकिन होस्ट नेशन के रूप में श्रीलंका का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा हुआ था।
एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड
एशिया कप का आयोजन अंतिम बार पाकिस्तान में साल 2008 में किया गया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने साल 2000 और 2012 में इस खिताब को जीता है। पाकिस्तान की टीम पिछले एशिया कप की रनर अप भी रह चुकी है। वनडे में पाकिस्तान के खिलाड़ी इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में हैं। उनकी टीम ने एशिया कप से पहले ही आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान को हासिल किया है। पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में इस मैच का लाइव स्कोर और अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें।
यह भी पढ़ें
वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गया ये स्टार खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका
एशिया कप से बाहर हुआ एक और स्टार खिलाड़ी, फैंस को लगा तगड़ा झटका