एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच कांट की टक्कर देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप के फाइनल में 10वीं बार जगह बनाई है, वहीं श्रीलंकाई टीम ने 12वीं बार। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट के 7 फाइनल मुकाबले आपस में ही खेले हैं, लेकिन इतने फाइनल खेलने के बाद भी भारत के एक भी बल्लेबाज ने एशिया कप के फाइनल में शतक नहीं लगाया है।
इन बल्लेबाजों से होंगी उम्मीदें
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस में टीम इंडिया के फैंस को भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आपको बता दें कि इस साल एशिया कप में कुल 7 शतक अब तक लगाए गए हैं। जिसमें से तीन शतक भारत की ओर से हैं। एशिया कप में इस साल विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल ने शतक जड़ा है।
फाइनल मैच में फैंस उम्मीद है कि ये बल्लेबाज अपने पुराने फॉर्म को जारी रखेंगे और टीम इंडिया के लिए पहली बार एशिया कप फाइनल में शतक लगाएंगे। इस साल के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं। उन्होंने पांच मैचों में 68.75 की शानदार औसत और 90.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। गिल ने अपने पिछले ही मैच में शतक लगाया था। ऐसे में फाइनल मैच में भी वह अपने इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
एशिया कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, सहान अरच्चिगे, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन
यह भी पढ़ें
एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए 7 फाइनल, टीम इंडिया को इतनी बार मिली है जीत
एशिया कप के फाइनल में इस Playing 11 के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा, बाहर हो जाएगा यह स्टार गेंदबाज