Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया बनी चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से धोया
Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया बनी चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से धोया
Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया।
Asia Cup 2023 Final, IND vs SL: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला बेहद खराब साबित हुआ। श्रीलंकाई टीम इस मैच में मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।टीम इंडिया ने 8वां एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट हासिल किए और वह इस जीत के हीरो रहे।
टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने सातवीं बार वनडे एशिया कप जीता और एक बार टी20 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से धोया।
Sep 17, 20235:48 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
भारत की पारी शुरू
टीम इंडिया की पारी शुरू हो चुकी है। भारत की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपन करने आए है। टीम इंडिया को जीत के लिए 50 रनों का लक्ष्य दिया गया है।
Sep 17, 20235:26 PM (IST)Posted by Deepesh Sharma
सिराज ने मचाया कहर
मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए फाइनल मुकाबले में 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 21 रन दिए। सिराज की शानदार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। सिराज को अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट लिया है।
Sep 17, 20234:56 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
हार्दिक की पहली सफलता
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को 8वीं सफलता दिलाई है। उन्होंने वेल्लालागे का विकेट लिया। श्रीलंका का स्कोर 40/8
Sep 17, 20234:45 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
नहीं थम रहा सिराज का कहर!!!
मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर कहर बनकर टूटे हैं। उनके आगे श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पा रहा है। सिराज ने टीम इंडिया को अब 7वीं दिलाई है। श्रीलंका का स्कोर 33/6, सिराज ने झटके 6 विकेट
Sep 17, 20234:41 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
10 ओवर का खेल खत्म
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में पहली पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। जहां टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है, वहीं श्रीलंकाई टीम वापसी की तलाश में है। 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 31/6
Sep 17, 20234:17 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
सिराज ने फिर लिया विकेट!!!
सिराज आज रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ तीन ओवर के अंदर ही पांच विकेट ले लिए हैं। श्रीलंका का स्कोर 12/6
Sep 17, 20234:07 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
श्रीलंका की आधी टीम आउट
मोहम्मद सिराज ने अपना कहर बरपाया और एक ही ओवर में श्रीलंका के 4 विकेट गिरा दिए। उन्होंने ऐसा कहर दिखाया कि 12 रन पर श्रीलंका की आधी टीम आउट हो गई।
Sep 17, 20234:05 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
सिराज का ट्रिपल धमाका
मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर अपना कहर बरपाया है। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट कर उनकी कमर तोड़ दी।
Sep 17, 20234:01 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
श्रीलंका ने 8 रन पर गंवाए तीन विकेट
श्रीलंका ने 8 के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में अभी तक बिना कोई रन देते हुए दो विकेट ले लिए हैं।
Sep 17, 20233:57 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
श्रीलंका के दोनों ओपनर्स लौटे पवेलियन
जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में जहां कुसल परेरा को आउट किया था। वहीं अपने दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओपनर पथुम निसंका को वापस पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका को 8 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।
Sep 17, 20233:44 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
बुमराह को मिला पहला विकेट
जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ओवर में ही श्रीलंका को बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को आउट किया। विकेट के पीछे केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा।
Sep 17, 20233:40 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
फाइनल मैच शुरू
बारिश के कारण 40 मिनट की देरी से फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और कुसल परेरा ने पारी की शुरुआत की।
Sep 17, 20233:34 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
बारिश रुकी
भारत और श्रीलंका के बीच मैच में बारिश रुक गई है। अंपायर ने मैदान का जायजा लेने के बाद मैच को 3.40 पर शुरू करवाने का फैसला लिया है।
Sep 17, 20233:21 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
जल्द शुरू होगा मैच
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच को बारिश के कारण रोका गया है। लेकिन अब बारिश रुक गई है और दोपहर 3.30 बजे अंपायर मैदान का जायजा लेंगे।
Sep 17, 20233:08 PM (IST)Posted by Govind Singh
बारिश की वजह से रुका मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच मैच फिलहाल रुका हुआ है। मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
Sep 17, 202310:33 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा
Sep 16, 20238:41 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
फाइनल मैच में बारिश आई तो क्या होगा
फाइनल मैच में अगर बारिश ने खलल डाला तो इस मैच के लिए एसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर मैच 17 सितंबर को बारिश के कारण पूरा नहीं किया जा सका तो, 18 सितंबर को रिजर्व डे पर जाएगा। लेकिन अगर 18 सितंबर को भी बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं किया जा सका तो दोनों टीमों के बीच एशिया कप का खिताब शेयर कर दिया जाएगा। क्रिकेट में ऐसा पहले भी हो चुका है।
Sep 16, 20238:39 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
मौसम पर रहेंगी नजरें
भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मैच वाले दिन यानी कि 17 सितंबर को Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना 90% तक है, वहीं रिजर्व डे वाले दिन बारिश की संभावना 69% है। ऐसे में मैच रिजर्व डे तक जा सकता है। हालांकि सुपर 4 में भी सभी मैचों में बारिश की संभावना 80% से 90% तक थी, लेकिन सभी मैच पूरी तरह से खेले गए।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन