एशिया कप 2023 इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन वर्ल्ड कप से ठीक पहले किया जाएगा। लंबे समय के इंतजार के बाद अब एशिया कप का भी शेड्यूल जल्द जारी किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को इंतजार है। हालांकि शेड्यूल सामने आने से पहले इसका ड्राफ्ट सामने आ गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जहां सुपर 4 स्टेज राउंड-रॉबिन होगा। वहीं तीन-तीन टीमों के हिसाब से दो ग्रुप बांटे जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप की दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। जहां से टॉप 2 टीम फाइनल के में पहुंचेंगी। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुकाबले असल शेड्यूल में कुछ बदवाल देखने को मिल सकते हैं।
इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच
टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैच पाकिस्तान मानक समय दोपहर 1 बजे (श्रीलंका मानक समय और भारतीय मानक समय दोपहर 1.30 बजे) शुरू होने वाले हैं। पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 02 सितंबर को कैंडी में मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप, जो इस बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा, अनिवार्य रूप से भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नेपाल को छोड़कर छह टीमों में से पांच की तैयारी है।
मूल मॉडल के अनुसार, जो पीसीबी द्वारा तैयार किया गया था, पाकिस्तान को सिर्फ एक शहर में चार मैचों की मेजबानी करनी थी। हालांकि, इस महीने नए अध्यक्ष जका अशरफ के नेतृत्व में नए पीसीबी प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद मुल्तान को दूसरे आयोजन स्थल के रूप में जोड़ा गया था। ड्राफ्ट शेड्यूल में, मुल्तान को केवल शुरुआती मैच की मेजबानी करनी है, जबकि लाहौर में तीन मैच और एक सुपर फोर गेम आयोजित किया जाएगा।
पाकिस्तान में खेले जा सकते हैं 5 मैच
बांग्लादेश को 3 सितंबर को लाहौर में अफगानिस्तान से खेलना है और उसके बाद 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान से खेल जाएगा। ड्राफ्ट शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि चाहे वे पहले दौर में कहीं भी समाप्त हों, पाकिस्तान A1 और भारत A2 रहेगा। श्रीलंका बी1 और बांग्लादेश बी2 होगा। यदि नेपाल और अफगानिस्तान सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करते हैं, तो वे बाहर होने वाली टीम का स्थान ले लेंगे (ग्रुप ए में पाकिस्तान या भारत और ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश)। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार सुपर 4 का एक मात्र मैच 6 सितंबर को पाकिस्तान में ए1 और बी2 के बीच खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान और भारत दोनों सुपर फोर चरण में आगे बढ़ते हैं, तो वे 10 सितंबर को कैंडी में फिर से खेलेंगे।
तीन बार भिड़ सकती है भारत और पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का सभी का बेसब्री से इंतजार है। इसे बीच फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम कुल तीन बार आपस में मुकाबला खेल सकती है। जहां इन दोनों के बीच पहला मैच ग्रुप स्टेज में 02 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरी बार ये दोनों टीमें सुपर 4 में आपस में भिड़ सकती हैं। वहीं दोनों टीमों ने सुपर 4 के बाद फाइनल में अपनी जगह बना ली तो इन दोनों के बीच फाइनल में भी मुकाबला खेला जा सकता है। ऐसे में फैंस को तीन बार भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है।