Highlights
- एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद भी शाहीन शाह अफरीदी पहुंचे दुबई
- पीसीबी की ओर से जारी किए गए वीडियो में शाहीन भी आ रहे हैं साफ नजर
- नीदरलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में भी मैच नहीं खेल पाए थे शाहीन अफरीदी
Asia Cup 2022 Shaheen Shah Afridi : एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए। इसके बाद से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं, जो ये बता रहे हैं कि पाकिस्तान के लिए शाहीन का बाहर होना कितना बड़ा झटका है। लेकिन उस वक्त सभी लोग अचरज में पड़ गए, जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें पता चला कि शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तानी टीम के साथ दुबई भी पहुंच गए हैं। इसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए कि शाहीन जब एशिया कप से बाहर हो गए हैं तो वे टीम के साथ क्या कर रहे हैं। अब इस सवाल का जवाब आ गया है।
पीसीबी के प्रवक्ता ने बताई पूरी कहानी
पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई थी, जिसमें टीम के दुबई पहुंचने की वीडियो शेयर की गई थी। इसमें पाकिस्तान के लगभग सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, साथ ही शाहीन अफरीदी भी थे। लेकिन जब शाहीन बाहर हो गए हैं तो वे टीम के साथ क्या कर रहे हैं। अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने इस बारे में अपनी बात रखी है। दुबई की मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तानी टीम के प्रवक्ता ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम चाहते थे कि वे पाकिस्तानी टीम के साथ ही रहें। ताकि टीम मैनेजमेंट उनकी चोट और रिहैब पर बारीकी से नजर रख सके। इसलिए वे टीम के साथ दुबई में ही रहेंगे।
शाहीन का बाहर होना पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका
आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी काफी समय से चोटिल हैं और जब नीदरलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान किया गया था, तब भी वे टीम में चुने गए थे। पहले ये कहा गया कि वे पहले दो मैचों से बाहर हैं, अगर ठीक हो जाते हैं तो तीसरा मैच वे खेल सकते हैं, लेकिन तीसरे मैच से पहले भी वे ठीक नहीं हुए तो पाकिस्तान को ऐलान करना पड़ा कि शाहीन अब एशिया कप नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम उनकी जगह मोहम्मद हसनैन को शामिल किया गया, जो एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे। पाकिस्तान को दिक्कत ये है कि टी20 विश्व कप 2021 में शाहीन शाह अफरीदी ही वो खिलाड़ी थे, जिन्होंने टीम इंडिया को खूब परेशान किया और टॉप आर्डर को आउट कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम इस मैच को जीत गई थी, लेकिन अब वे टीम में नहीं हैं, इससे टीम को अभी से हार का डर सताने लगा है।