Highlights
- भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली को मिल रही बधाइयां
- एशिया कप के पहले मैच में कोहली रचेंगे खास कीर्तिमान
- एशिया कप में रविवार को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
Asia Cup: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के शुरू होने में महज कुछ घंटों का वक्त बाकी है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों के इतिहास से लेकर वर्तमान तक, हर मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मुकाबले में किसे जीत मिलेगी और कौन हारेगा इस मसले पर भी खूब बहस की गई। माइंड गेम भी खूब खेले गए। लेकिन इन सबसे इतर, एक शख्स, एक खिलाड़ी भी लगातार खबरों में बना रहा। विराट कोहली लगातार लाइमलाइट में हैं।
लंबे वक्त के बाद विराट सकारात्मक वजहों से चर्चा में
पहले चर्चा विराट कोहली की खराब फॉर्म की हो रही थी। उन्होंने लगभग तीन साल से इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं लगाई है लिहाजा उनकी जमकर आलोचना हो रही थी। एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड के ऐलान के बाद, पूर्व भारतीय कप्तान के संभावित प्रदर्शन पर कयास लगाए जाने लगे। तमाम फैंस पाकिस्तान के खिलाफ 33 साल के स्टार बल्लेबाज के आंकड़े गिनाने लगे। वहीं कुछ आलोचकों ने उनकी मौजूदी से टीम बैलेंस के बिगड़ने की भी बात की। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के बेहद करीब आने पर बात कोहली के एक खास रिकॉर्ड की हो रही है जिसे वे मैदान में कदम रखते ही रच देंगे।
मैदान में उतरने से पहले कोहली को मिली बधाई
विराट कोहली रविवार को एशिया कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इसके साथ ही वे खेल के तीनों फॉर्मेट में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली को उनके 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले बधाई दी है।
डिविलियर्स ने कोहली को दी बधाई
स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें डिविलियर्स ने कहा, ‘‘ मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं। क्या शानदार उपलब्धि है, विराट। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। आपके 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए शुभकामनाएं। हम आपको देखते रहेंगे।’’
साउथ अफ्रीका में कोहली के दोस्तों की लिस्ट में शामिल शख्सियतों में डिविलियर्स अकेले नहीं हैं। इस खास मौके पर किंग कोहली को मुबारकबाद देने वालों में एबीडी के अलावा पूर्व महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन और फाफ डुप्लेसी भी शामिल हैं
डिविलियर्स और कोहली लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक साथ प्रतिनिधित्व किया है। महान भारतीय बल्लेबाज पिछले कुछ सालों से खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।