Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022 : विराट कोहली ने भरी हुंकार, जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब....

Asia Cup 2022 : विराट कोहली ने भरी हुंकार, जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब....

Asia Cup 2022 : विराट कोहली पिछले लंबे अर्से से खराब फार्म के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने कई बार बीच बीच में रेस्ट भी लिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: August 24, 2022 17:51 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Virat Kohli

Highlights

  • विराट कोहली बोले, इंग्लैंड में जो हुआ वो एक अलग बात थी
  • अब नए सिरे से वापसी के लिए तैयार हैं पूर्व कप्तान कोहली
  • 28 अगस्त को करीब एक महीने बाद टीम इंडिया में वापसी

Asia Cup 2022  virat Kohli : एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में यूएई पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी शुरू होने वाली है। विराट कोहली भी एशिया कप वाली टीम में शामिल हैं। टी20 विश्व कप 2021 के बाद ये पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा, जिसमें विराट कोहली बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे। इस बीच एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ी बात कही है। वे रेस्ट के बाद एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं, हो सकता है कि जब वे पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को उतरें तो उनका कुछ बदला हुआ अंदाज भी नजर आए। 

एशिया कप से पहले क्या बोले, पूर्व कप्तान विराट कोहली

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान मे बात करते हुए कहा कि  इंग्लैंड में जो हुआ, वो एक अलग बात थी। मैंने इस बीच अपने शॉट सेलेक्शन में काफी सुधार किया है। साथ ही विराट कोहली ने ये भी कहा कि अब उन्हें बल्लेबाजी में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही है। कोहली ने ये भी कहा कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। आप अपने इंटरनेशल करियर में इतनी दूर तक नहीं चल सकते, अगर आप विपरीत परिस्थितियों और अलग अलग तरह की गेंदबाजी का मुकाबल करने के लिए तैयार नहीं रहते। कोहली ने कहा कि मैं जानता हूं कि उतार चढ़ाव आएंगे, मैं इस तरह के दौर से बाहर भी निकलूंगा, मेरा अनुभव मेरे लिए खास महत्वपूर्ण है। 

खराब फार्म से बाहर निकलने की तैयारी में विराट कोहली 
विराट कोहली पिछले लंबे अर्से से खराब फार्म के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने कई बार बीच बीच में रेस्ट भी लिया है। कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में लगाया था, इस बीच उनके बल्ले से अर्धशतक तो कई आए, लेकिन शतक पूरा करने में वे कामयाब नहीं हो पाए। लेकिन जो बातें विराट कोहली ने कही हैं, उससे लगता है कि वे आत्मविश्वास से लवरेज हैं और एशिया कप में बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार नजर आते हैं। देखना होगा कि जब 28 अगस्त को वे पाकिस्तान के खिलफ उतरेंगे तो कैसा प्रदर्शन करते हैं। वैसे ये उनका 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी होगा, जिसे वे यादगार बनाना चाहेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement