Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022 : विराट कोहली करेंगे टीम इंडिया के लिए पहली बार ऐसा काम

Asia Cup 2022 : विराट कोहली करेंगे टीम इंडिया के लिए पहली बार ऐसा काम

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच न केवल टीम इंडिया के लिए बल्कि विराट कोहली के लिए भी बहुत खास है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: August 25, 2022 16:33 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Virat Kohli

Highlights

  • एशिया कप 2022 में अपना 100वां टी20 मैच खेलने के लिए उतरेंगे किंग कोहली
  • भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे कोहली
  • भारत के लिए इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है, नए शिखर पर पहुंचेंगे

Asia Cup 2022 Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार सुर्खियों में हैं। कोहली की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है और एशिया कप 2022 में वे खेलते हुए भी नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है, जो खिलाड़ी जिम्बाब्वे में थे, वे भी सीधे यूएई पहुंचे हैं। भारतीय टीम मैदान पर उतर कर अब प्रैक्टिस भी शुरू कर चुकी है। इस दौरान कई खिलाड़ी नजर आए, जो अपनी अपनी तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इसलिए तो चर्चा में हैं ही कि वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से वापसी कर रहे हैं, इसके साथ ही एक और कारण है। 

अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली एशिया कप 2022 में जब 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो ये उनका 100वां टी20 मैच होगा। इसलिए ये मैच विराट कोहली के लिए खास  हो जाता है, वहीं टीम इंडिया पाकिस्तान से मुकाबला करेगी, इसलिए ये मुकाबल पूरी दुनिया के लिए खास हो जाता है। खास बात ये भी है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वन डे और टी20 में 100 मैच खेल लिए हैं। ऐसा अभी तक भारत का कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो पाया है। सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 132 टी20 मैच खेले हैं, वे वन डे में भी 100 ज्यादा मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनके टेस्ट मैचों की संख्या केवल 45 ही है। 

Virat Kohli in Test, ODI and T20I

Image Source : INDIA TV
Virat Kohli in Test, ODI and T20I

तीनों फॉर्मेट में ऐसा है विराट कोहली का प्रदर्शन
किंग कोहली के तीनों फॉर्मेट के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दो साल से भी ज्यादा वक्त से कोहली का बल्ला रूठा हुआ है, इसके बाद भी उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। अभी हाल ही में उन्होंने मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच भी खेला था। वे अब तक 102 टेस्ट मैचों में आठ हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शाामिल हैं। वहीं वन डे में तो उनके मैचों की संख्या 262 है, इसमें वे 12 हजार से ज्यादा रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 43 शतक और 64 अर्धशतक हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो वे 99 मैचों में 3300 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इसमें उनके नाम 30 अर्धशतक हैं। हालांकि टी20 में उनके पास कोई शतक नहीं है। 

विराट कोहली
11 जून 2013: 100वां वनडे
4 मार्च 2022: 100वां टेस्ट
28 अगस्त 2022: 100वां टी20 

 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया के सभी मुकाबलों की डेट फाइनल, जानिए कब किससे होगी टक्कर

Asia Cup 2022 : विराट कोहली और बाबर आजम की फोटो वायरल, जरा आंकड़े भी देख लीजिए

Asia Cup 2022 : BCCI के इस दांव से पाकिस्तान हैरान, अब हार पक्की!

Asia Cup 2022 : विराट कोहली ने उधेड़ दी गेंदबाजों की बखिया, देखिए प्रैक्टिस VIDEO

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement