Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022 : पाकिस्तानी टीम पर मुसीबत, ये मैच विनर खिलाड़ी हो सकता है बाहर!

Asia Cup 2022 : पाकिस्तानी टीम पर मुसीबत, ये मैच विनर खिलाड़ी हो सकता है बाहर!

Asia Cup 2022 : पाकिस्तानी टीम को सुपर 4 में अब अपना अगला मुकाबला सात सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: September 05, 2022 13:56 IST
Mohammad Rizwan- India TV Hindi
Image Source : AP Mohammad Rizwan

Highlights

  • पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर 4 में टीम इंडिया को पांच विकेट से हराया
  • पाकिस्तान का सुपर 4 में अगला मैच सात सितंबर को अफगानिस्तान से होगा
  • पाकिस्तानी टीम को आगे के मैचों में लग सकता है झटका, रिजवान चोटिल

Asia Cup 2022 Latest News : एशिया कप 2022 के सुपर 4 में टीम इंडिया को अपना पहला ही मुकाबला गंवाना पड़ा है। वहीं पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। हालांकि अभी भी दोनों टीमों को अपने दो दो मैच और खेलने हैं, इन्हीं मैचों के बाद तय हो पाएगा कि कौन सी दो टॉप की टीमें फाइनल में जाएगी। पाकिस्तानी टीम अब अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी, उससे पहले टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम का मैच विनर खिलाड़ी पर बाकी मैचों से बाहर होने की तलवार लटकी है, हालांकि अभी तक पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी के विकेट कीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की, जो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में चोटिल हो गए थे। 

Mohammad Rizwan Injured

Image Source : AP
Mohammad Rizwan Injured

मोहम्मद रिजवान के पैर में आया था खिंचाव, कराया जाएगा एमआरआई स्कैन

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एशिया कप में भारत के खिलाफ सुपर 4 में मिली पांच विकेट की जीत के दौरान दाहिने पैर में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उनका एहतियाती एमआरआई स्कैन कराया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार रिजवान भारत की पारी के दौरान मोहम्मद हसनैन की गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गये थे, जब उनका पैर जोर से जमीन पर पड़ा था। खबरों के अनुसार मोहम्मद रिजवान को रविवार को पाकिस्तान की अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। चोट के बावजूद रिजवान पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे और उन्होंने 51 गेंद में 71 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट रहते भारत के सात विकेट पर 181 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की भागीदारी निभाई जिससे पाकिस्तान ने ग्रुप लीग चरण में भारत से मिली हार का बदला चुकता किया। पाकिस्तान पहले ही फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रहा है जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और शाहनवाज दहानी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

Mohammad Rizwan Injured

Image Source : AP
Mohammad Rizwan Injured

मोहम्मद रिजवान ने बनाए हैं एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तानी टीम को सुपर 4 में अब अपना अगला मुकाबला सात सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है और उसे फाइनल में जाने के लिए एक और मैच जीतना होगा, साथ ही अपना नेट रन रेट भी अच्छा करना होगा। अगर आने वाले कुछ मैचों से मोहम्मद रिजवान बाहर होते हैं तो पाकिस्तानी टीम के लिए ये बड़ा झटका होगा, क्योंकि वे पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हर मैच में जल्दी आउट हो रहे हैं, लेकिन रिजवान एक छोर संभाले हुए हैं, इससे टीम अच्छा प्रदर्शन कर पा रही है। रिजवान ने अब तक 192 रन बनाए हैं, जो अब तक इस साल के एशिया कप में सबसे ज्यादा हैं। देखना होगा कि रिजवान की एमआरआई स्कैन में क्या कुछ सामने आता है।  

(input PTI)

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Asia Cup Super 4 Points Table : श्रीलंका या पाकिस्तान, जानिए कौन है नंबर वन

Asia Cup 2022 : इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इस गेंदबाज ने लिए विकेट

IND vs PAK: पाकिस्तान के इस प्लान का तोड़ नहीं ढूंढ पाई टीम इंडिया, हाथ से गंवाया जीता हुआ मैच

Virat Support Arshdeep: अर्शदीप के बचाव में उतरे विराट, कहा- मेरे साथ जब ऐसा हुआ था तो लगा करियर खत्म हो गया, लेकिन...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement