Highlights
- अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मैच भारत के लिए अहम
- आज के मैच से तय होगा भारत के फाइनल खेलने का रास्ता
- टीम इंडिया सुपर 4 में हार चुकी है दो मुकाबले
Asia Cup 2022: एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की गत विजेता भारतीय टीम के लिए फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। सुपर 4 राउंड में श्रीलंका से छह विकेट की हार के बाद टीम इंडिया के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम को पहले पाकिस्तान के हाथों हार मिली और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी वह फिसड्डी साबित हुई। लगातार दो हार के बाद भी टीम इंडिया अभी पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उसके पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और बाकी है। हालांकि उसके लिए अब कई तरह की शर्तें लागू हो गई हैं। ऐसे में आइए जानतें हैं कि टीम इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने के लिए क्या विकल्प हैं...
भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता
भारतीय टीम को सुपर 4 राउंड में एक मुकाबला और खेलना है, जो अफगानिस्तान से होगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बाकी टीमों के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। यानी भारत फाइनल में पहुंचने के लिए अब मुख्य रूप से दूसरी टीमों के रिजल्ट के भरोसे है।
क्या है फाइनल में पहुंचने का गणित
श्रीलंका की टीम दो मुकाबले जीतकर लगभग फाइनल में पहुंच चुकी है और उसे अब पाकिस्तान से आखिरी मुकाबला खेलना है। वहीं पाकिस्तान एक मैच जीता है और उसे अभी दो मुकाबले खेलने हैं। भारत और अफगानिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अब भारत को फाइनल में पहुंचना है तो उसके लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान को पाकिस्तान को हराना होगा और उसके बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इस हालात में फिर भारत-पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अंक बराबर हो जाएंगे और फिर नेट रन रेट के आधार पर एक टीम फाइनल में पहुंचेगी।
ये है समीकरण
- श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों पाकिस्तान को हरा दें।
- भारत अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा दे।
अभी क्या है स्थिति
सुपर 4 राउंड में अभी तीन मुकाबले खेले गए हैं। श्रीलंका ने अफगानिस्तान और भारत को हराया है तो वहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों से हार मिली है। अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान, श्रीलंका-पाकिस्तान और भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबले होने हैं।
कब है भारत का मैच?
भारत को अब कल (8 सितंबर) को अफगानिस्तान से सुपर 4 का अपना आखिरी मुकाबला खेलना है।
कब होगा फाइनल?
सुपर-4 स्टेज के मुकाबले राउंड रॉबिन के आधार पर खेले जा रहे हैं। इस राउंड की टॉप 2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी, जो 11 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप के बाकी मैचों का शेड्यूल
- 7 सितंबर, अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, शारजाह
- 8 सितंबर, भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई
- 9 सितंबर, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दुबई
- 11 सितंबर, फाइनल, दुबई