Highlights
- टीम इंडिया ने दुबई में समंदर पर की मस्ती
- विराट-रोहित समेत हर खिलाड़ी ने की पार्टी
- भारत एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को हरा चुका है
Team India fun time in Asia Cup 2022: टीम इंडिया एशिया कप में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसने जीत दर्ज की। इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में भारत की शानदार शुरुआत हुई है। इस जबरदस्त आगाज के बाद टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी दुबई में फुल मस्ती के मूड में हैं। भारत के पास वक्त भी है लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम के सारे खिलाड़ी समंदर के किनारे मस्ती और सैर सपाटा करते नजर आए।
एशिया कप 2022 में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेल रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आर्च राइवल्स पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद हुए दूसरे मैच में उसने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराया।
भारत एशिया कप में ग्रुप ए का हिस्सा है जहां उसके साथ पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें है। भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में बैक टू बैक दो जीत दर्ज की। इन दो शानदार जीतों के बाद भारत ने टूर्नामेंट के सुपर फोर में भी अपनी जगह बना ली।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच दुबई में ही खेली। यानी रोहित एंड कंपनी एशिया कप के लिए रवानगी के बाद से लगातार दुबई में ही है। खास बात ये कि टीम इंडिया दुबई के पाम जुमैर रिजॉर्ट में ठहरी हुई है जो समंदर के बिल्कुल पास स्थित है।
भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती का वीडियो क्रिकेट फैंस से ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत टीम के तमाम खिलाड़ी समंदर में नाव चलाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया की इस मस्ती में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी शामिल थे। हालांकि दाहिने घुटने में चोट की वजह से वे एशिया कप से बाहर हो चुके हैं यानी वे इस टूर्नामेंट में आगे खेलते नजर नहीं आएंगे।
समंदर की लहरों पर सर्फिंग करने के दौरान टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी बॉडी को प्रदर्शित करते नजर आए।
इस दौरान टीम के तमाम खिलाड़ियों ने बीच वॉलीबॉल का भी भरपूर आनंद उठाया। बीच वॉलीबॉल खेलते हुए सारे खिलाड़ियों को देखकर उनकी शानदार फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है।