Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022 STATS: भारतीय गेंदबाज ने झटके सर्वाधिक विकेट, रनों के मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटर निकला आगे

Asia Cup 2022 STATS: भारतीय गेंदबाज ने झटके सर्वाधिक विकेट, रनों के मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटर निकला आगे

Asia Cup 2022 STATS: भारत की तरफ से विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार रहे टॉप परफॉर्मर।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: September 12, 2022 13:45 IST
Virat Kohli, Bhuvneshwar Kumar, Asia Cup 2022- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli and Bhuvneshwar Kumar

Highlights

  • विराट ने भारत के लिए बनाए सर्वाधिक रन
  • भुवनेश्वर कुमार बने टॉप गेंदबाज
  • विराट शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी

Asia Cup 2022 STATS: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया है। टी20 फॉर्मेट में दूसरी बार खेले गए टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट की शुरुआत में कमजोर मानी जा रही और पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद किसी को भी श्रीलंका से उम्मीदें नहीं थीं। लेकिन युवाओं से भरी इस टीम ने सभी प्रेडिक्शन और एक्सपर्ट की राय को गलत साबित करते हुए न सिर्फ फाइनल तक का सफर तय किया बल्कि पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर पहली बार टी20 की ट्रॉफी भी अपनी झोली में डाल ली।

श्रीलंका और पाकिस्तान भले ही फाइनल में पहुंचे लेकिन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का भी दबदबा देखने को मिला। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट तो बेहद खास रहा। विराट ने न सिर्फ तीन साल के अपने शतकों का सूखा खत्म किया बल्कि पहली बार टी20I में शतक लगाया। आइए जानते हैं कि इस बार के एशिया कप में किन खिलाड़ियों का दबदबा रहा...

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल खिलाड़ी बने। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 49 गेंदों में 55 रन बनाकर विराट को पीछे छोड़ दिया। उनके छह मैच में 281 रन रहे, जो 56 की औसत और 117 की स्ट्राइक रेट से आए। रिजवान ने टूर्नामेंट में कुल तीन अर्धशतक भी लगाए। वहीं दूसरे नंबर पर रहे विराट का प्रदर्शन रिजवान से हर मामले में बेहतर रहा। विराट ने एक मैच कम खेलते हुए पांच पारियों में 92 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक भी निकला। सिर्फ इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने ही 200 रन के आंकड़े को पार किया। जबकि तीसरे नंबर पर रहे अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने कुल 196 रन बनाए।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

  • मोहम्मद रिजवान: 281 रन
  • विराट कोहली: 276 रन
  • इब्राहिम जदरान: 196 रन
  • भानुका राजपक्षे: 191 रन
  • पाथुम निशंका: 173 रन

गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के भुवनेश्वर कुमार पहले स्थान पर रहे। उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत और छह की इकोनॉमी से सबसे अधिक 11 विकेट लिए। वहीं दूसरे स्थान पर रहे श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने छह मैच में 9 विकेट चटकाए। जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज, हैरिस रऊफ और शादाब खान 8-8 विकेट के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। 

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट

  • भुवनेश्वर कुमार: 11 विकेट
  • वनिंदु हसरंगा: 9 विकेट
  • मोहम्मद नवाज: 8 विकेट
  • हैरिस रऊफ: 8 विकेट
  • शादाब खान: 8 विकेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement