Highlights
- आच खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला
- फाइनल में आमने-सामने होंगे श्रीलंका और पाकिस्तान
- पिछले मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था
ASIA CUP 2022 FINAL SL vs PAK: एशिया कप अपने अंतिम दौर में है और रविवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सुपर 4 में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। एक ओर जहां श्रीलंका ने सुपर 4 में सभी टीम का सुफड़ा साफ कर दिया वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ श्रीलंका से मैच नहीं जीत सकी। दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीत कर एशिया का किंग बनना चाहेगी। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद अच्छी वापसी की और भारत जैसे मजबूत टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हलके में लेने की गलती नहीं करेगी। दोनों टीमों के बीच हमे पिछला मुकाबले में अच्छा मैच देखने को मिला था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार एशिया कप पर कौन सी टीम कब्जा करती है।
एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका ने अब तक कुल 5 बार टूर्नामेंट जीता है। वहीं पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ 2 बार एशिया कप जीता है। दोनों ही टीम यह मैच जीत कर एशिया कप का ताज पहनना चाहेगी। मुकाबले से पहले आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों की स्पेशल प्लेइंग इलेवन पर।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच की स्पेशल इलेवन
-
बल्लेबाज: मोहम्मद रिजवानी (उपकप्तान), पथुम निसंका
-
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)
-
ऑलराउंडर: शादाब खान, मोहम्मद नवाज, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, धनंजय डिसिल्वा
-
गेंदबाज: नसीम शाह, हैरिस रऊफ, दिलशान मदुशंका
अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में एक स्पेशल इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप दासुन शनाका को कप्तान और मोहम्मद रिजवानी को उपकप्तान बना सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पाथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, दानुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षा, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्षणा, असिता फर्नांडो और दिलशान मधुशंका