Highlights
- रिजवान की धीमी बल्लेबाजी पर शोएब अख्तर ने लताड़ा
- हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने किया रिजवान समेत पूरी टीम का बचाव
- चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे शादाब खान और आसिफ अली
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप 2022 में रन जरूर बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट जरूर सवालों के घेरे में रहा। फाइनल मुकाबले में भी रिजवान ने 49 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान का जरूरी रनरेट बढ़ता गया और श्रीलंकाई गेंदबाज हावी हो गए। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिजवान को उनकी बल्लेबाजी के लिए लताड़ लगाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की हार का एनालिसिस किया है।
अख्तर ने जमकर लताड़ा
शोएब अख्तर ने अपने वीडियो का लिंक शेयर करते हुए ट्विटर कैप्शन में लिखा कि,"इस कॉम्बिनेशन से काम नहीं चल रहा है। पाकिस्तान को कई चीजों पर ध्यान देना होगा। फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह इन सभी के बारे में सोचने की जरूरत है, और रिजवान अब 50 गेंदों पर 50 रनों से काम नहीं चलने वाला। इससे पाकिस्तान को फायदा नहीं मिल रहा। श्रीलंका को सलाम, क्या टीम है!" उधर पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने मोहम्मद रिजवान का बचाव किया है।
कोच सकलैन ने किया बचाव
हालांकि, मैच के बाद पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान से एक तरह पूर्व दिग्गजों को सुनाया है। रिजवान समेत अन्य खिलाड़ियों का बचाव करते हुए वह बोले कि,'यह उनकी (बयान देने वाले लोग) सोच है। जो बाहर बैठे होते हैं, वो बाहर से चीजों को देखते हैं और उसके ऊपर बात करते हैं। यह उनकी गलती नहीं है। उन्होंने रिजल्ट और स्कोरकार्ड देखा जिस पर अपनी टिप्पणी की। उनके लिए यह आसान होता है बल्कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या माहौल है? खिलाड़ी अपने कॉन्फिडेंस और चोटिल होने के बारे में क्या सोचते हैं।'
उन्होंने आगे फाइनल मैच में खिलाड़ियों को लगी चोट के बारे में बताया और कहा कि,'मैंने 3 साल विशेषज्ञ के रूप में काम किया है। इसलिए मुझे पता है कि चीजें कैसे काम करती हैं। एक बार जब वह क्रिकेटरों के साथ काम करेंगे तभी उन्हें टीम की बॉन्डिंग और माहौल के बारे में पता चलेगा। आसिफ के हाथ में चार टांके लगे हैं। शादाब के कान में से खून निकल रहा था, उसके कनकसन था। फिर भी वह बैटिंग करने के लिए गया।' गौरतलब है कि एक कैच पकड़ने के लिए मैच में दोनों खिलाड़ी
कैसा रहा फाइनल मुकाबला?
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। 58 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) और वानिंदु हसरंगा (36) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बना लिए। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए चीजें आसान लग रही थीं लेकिन आसान थी नहीं। प्रमोद मदुशन ने 4 विकेट लेकर मैच का रुख श्रीलंका की ओर मोड़ दिया। फिर 17वें ओवर में हसरंगा ने रिजवान, आसिफ अली और खुशदिल शाह का विकेट लेकर श्रीलंका की जीत को सुनिश्चित कर दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई।