Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर बनाया कीर्तिमान, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम भी दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर बनाया कीर्तिमान, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम भी दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को सुपर 4 स्टेज के पहले मुकाबले में हराकर इतिहास रचा।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Sep 04, 2022 7:43 IST, Updated : Sep 04, 2022 7:45 IST
Sharjah Cricket Stadium, Asia Cup 2022
Image Source : FACEBOOK/SHARJAHCRICKETSTADIUMOFFICIAL Sharjah Cricket Stadium

Highlights

  • शारजाह में खेला गया 281वां मैच
  • सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाला स्टेडियम बना
  • 1984 में खेला गया था पहला मैच

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में सुपर 4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। शनिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां पहला मुकाबला खेला गया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के 176 रन के लक्ष्य को पांच गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। यह शारजाह में किसी भी टीम की तरफ से टी20I का सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड भी बन गया है।

शारजाह मे खेला गया 281वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शूरू होने के साथ ही शारजाह में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना। शारजाह का मैदान अब सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाला क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट स्टेडियम (एससीजी) से आगे निकल गया। शारजाह में इस एशिया कप का यह तीसरा मैच खेला गया जो उसका 281वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी था।

1984 में खेला गया था पहला मैच

गौरतलब है कि 16000 दर्शकों की क्षमता वाला शारजाह का यह स्टेडियम 80 के दशक में बनकर तैयार हुआ था। यहां 1984 में एशिया कप का मैच खेला गया था, जो उसका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी था। इसके बाद से इस मैदान पर सीमित ओवर के मुकाबले होते रहे। यह स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान होने के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबान भी रहा। इसके अलावा यहां भारत की चर्चित टी20 लीग आईपीएल का भी आयोजन किया जा चुका है।

आंकड़ों में बात करें तो शारजाह के इस स्टेडियम में अब तक सबसे ज्यादा 244 वनडे, 28 टी20 और 9 टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ है। जबकि सिडनी ने 159 वनडे, 110 टेस्ट और 11 टी20 की मेजबानी की है।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाला स्टेडियम

  • 281: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
  • 280: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
  • 278: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
  • 237: हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • 221: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

किस स्टेडियम में कितने मुकाबले:

स्टेडियम कुल मुकाबले टेस्ट वनडे टी20
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम 281 9 244 28
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 280 110 159 11
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 278 114 149 15
हरारे स्पोर्ट्स क्लब 237 39 163 35
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 221 143 68 10

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement