Highlights
- एशिया कप से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ वन डे सीरीज खेलेगी पाकिस्तानी टीम
- शाहीन शाह अफरीदी इस वक्त घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन टीम के साथ रहेंगे
- अगर चोट ठीक नहीं हुई तो एशिया कप 2022 से भी बाहर हो सकते हैं अफरीदी
Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 की तैयारी जोरों पर है। सभी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हैं। एशिया कप से पहले जहां एक ओर टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ वन डे सीरीज खेलेगी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड्स के साथ वन डे सीरीज खेलने जा रही है। भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए भी अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बीच पाकिस्तानी टीम की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के पहले दो मैच से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनका एशिया कप से भी बाहर होने की आशंका जताई जा रही है।
नीदरलैंड्स के साथ वन डे सीरीज खेलेगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम इस वक्त नीदरलैंड्स से वन डे सीरीज खेलने की तैयारी में है। इस टीम की कमान बाबर आजम के ही हाथों में है। लेकिन खबर है कि शाहीन शाह अफरीदी इस टीम के साथ खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इससे पहले शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे। बताया जाता है कि शाहीन शाह अफरीदी अपने घुटने की चोट से अभी तक पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। हालांकि वे नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम में शामिल किए गए हैं, लेकिन उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस बीच कहा है कि अफरीदी की फिटनेस को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। लेकिन इसके बाद भी हम नीदरलैंड उन्हें साथ ले जा रहे हैं, क्योंकि टीम के फिजियो और डॉक्टर टीम के ही साथ रहेंगे, ऐसे में उनकी अच्छी देखभाल हो सकती है। हम उनके बारे में लंबे नजरिए से सोच रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में होना है मुकाबला
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच पहला वन डे मैच 16 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 21 अगस्त को होगा और इसके बाद 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप शुरू हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मुकाबला होगा। बाबर आजम ने कहा है कि हम चाहते हैं कि नीदरलैंड्स के खिलाफ अफरीदी कम से कम एक मैच जरूर खेल लें, अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वे एशिया कप में खेलेंगे। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी की चोट कितनी गंभीर है, ये अभी कहना मुश्किल है, लेकिन अगर अफरीदी ठीक नहीं हुए तो फिर उनका एशिया कप में भी खेलना मुश्किल हो जाएगा।