Highlights
- अगस्त से लेकर सितंबर तक किया जाएगा एशिया कप 2022 का आयोजन
- 22 जुलाई को पूरा शेड्यूल आने की संभावना, यूएई हो सकता है इसका वेन्यू
- श्रीलंका को मिली थी एशिया कप की मेजबानी, लेकिन वहां अभी हालात खराब
Asia Cup 2022 Schedule : इस वक्त सभी की नजर एशिया कप 2022 पर है। हालांकि अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं है कि एशिया कप का आयोजन कहां पर होगा न ही इसका पूरा शेड्यूल ही जारी किया गया है, लेकिन अब पता चला है कि एशिया कप का पूरा शेड्यूल 22 जुलाई को जारी किया जा सकता है। इसमें अब काफी कम वक्त बचा है, ऐसे में आने वाले एक से दिन में इसका वेन्यू भी तय होने की पूरी संभावना है। वैसे तो एशिया कप 2022 श्रीलंका में होना था, लेकिन श्रीलंका में अभी काफी संकट है, इसलिए हो सकता है कि इसे यूएई के लिए शिफ्ट कर दिया जाए, हालांकि ऐलान होना अभी बाकी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को संभव
एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा। इसे टी20 फॉर्मेट में टी20 विश्व कप के लिए ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है। इस साल का टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाला है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एशियाई क्रिकेट परिषद यानी एसीसी 22 जुलाई को एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है और लीग चरण में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने होंगे। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि टूर्नामेंट की मेजबानी कौन करेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हे कि एशिया कप को श्रीलंका से यूएई स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, ऐसी अटकलें थीं कि कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज टकराव 28 अगस्त को हो सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार क्रिकेट मुकाबला टी20 विश्व कप 2021 में हुआ था, उसके बाद से अब तक इनका मैच नहीं हुआ है, लेकिन एशिया कप में दोनेां टीमों के बीच मुकाबला पक्का है। करीब 10 महीने से अधिक समय बाद भारत पाक की टीमों के बीच टक्कर होगी।
एशिया कप 2022 से विराट कोहली कर सकते हैं वापसी
इस बीच एशिया कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की क्रिकेट के मैदान पर वापसी भी होगी, ऐसा माना जा रहा है। वर्कलोड के तहत विराट कोहली को वेस्टइंडीज टूर के लिए आराम दिया गया है। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन माना यही जा रहा है कि एशिया कप में वे खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हो सकता है कि अब विराट कोहली सीधे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में फिर से वापसी करते हुए दिखाई दें। खास बात ये भी है कि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप वैसे तो बहुत पुराना टूर्नामेंट है, लेकिन पहले ये वन डे फॉर्मेट पर 50 ओवर का होता था, लेकिन पिछले दो बार से ये टी20 फॉर्मेट पर होता है। इससे पहले आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन 2016 के किया गया था। तब टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी और फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर हुई थी। बारिश के कारण मैच में खलल पड़ा, लेकिन भारत ने बांग्लादेश को हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया। टीम इंडिया अब तक छह बार एशिया कप जीत चुकी है।