Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022: टूर्नामेंट के फॉर्मेट, इतिहास, शेड्यूल, टीमों के स्क्वॉड से ग्रुप डिटेल्स तक, जानें सबकुछ एकसाथ यहां

Asia Cup 2022: टूर्नामेंट के फॉर्मेट, इतिहास, शेड्यूल, टीमों के स्क्वॉड से ग्रुप डिटेल्स तक, जानें सबकुछ एकसाथ यहां

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। 6 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। 2016 के बाद दूसरी बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हो रहा है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 26, 2022 13:21 IST, Updated : Aug 27, 2022 18:49 IST
Asia Cup 2022 से जुड़ी सभी...
Image Source : INDIA TV Asia Cup 2022 से जुड़ी सभी जानकारियां

Highlights

  • एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा आयोजन
  • 28 अगस्त को होगा भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना
  • 1984 में पहली बार हुआ था एशिया कप का आयोजन

Asia Cup 2022: उपमहाद्वीप के क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2022 का बिगुल बज चुका है। यूएई में 27 अगस्त से मेन राउंड के मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। एशिया कप कुल 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है ए और बी। प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वीय भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा।

साल 1984 में पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया गया था। यानी 38 साल से एशिया कप खेला जा रहा है। यह एशिया कप का 15वां एडिशन है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में यह टूर्नामेंट तैयारी के लिहाज से सभी टीमों के लिए काफी अहम है। आइए अब जानते हैं एशिया कप से जुडे़ सभी सवालों के जवाब।

पहली बार कब और कहां खेला गया एशिया कप टूर्नामेंट?

पहली बार साल 1984 में एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया था। एशिया कप के पहले एडिशन में 3 टीमों ने हिस्सा लिया था। राउंड रॉबिन के आधार पर भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी और इस आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन घोषित किया गया था।

एशिया कप में 1984 से 2018 तक कब किस टीम ने जीता खिताब

Image Source : INDIA TV
एशिया कप में 1984 से 2018 तक कब किस टीम ने जीता खिताब

आखिरी बार कब खेला गया एशिया कप टूर्नामेंट?

साल 2018 में यूएई में एशिया कप आखिरी बार खेला गया था। इस एडिशन में भारतीय टीम ने टाइटल पर अपना कब्जा किया था। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकटों से हराया था। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। मगर इस साल यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एशिया कप 2022 का क्या है फॉर्मेट?

एशिया कप 2022 में ग्रुप ए और ग्रुप बी है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी। इस राउंड में सभी टीमें राउंड रॉबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। तीन-तीन मैच सुपर-4 में प्रत्येक टीम को खेलने हैं। सुपर-4 राउंड की टॉप 4 टीमें फाइनल में 11 सितंबर को आमने-सामने होंगी।

एशिया कप 2022 का शेड्यूल?

अब क्वालीफायर का नाम कंफर्म हो चुका है भारत व पाकिस्तान के साथ हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप ए की तीसरी टीम है।

ASIA CUP 2022 Full Schedule

Image Source : ACC TWITTER
ASIA CUP 2022 Full Schedule

कितनी बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ है एशिया कप?

साल 2016 में सिर्फ एक बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन किया गया था। बांग्लादेश में इसका आयोजन किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 की तैयारी को देखते हुए इस एशिया कप को टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था।

एशिया कप में कितनी बार भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान?

भारत और पाकिस्तान 1984 से 2018 तक एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ 14 बार खेल चुके हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। बाकी के 13 मैचों में भारत ने 8 बार और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं।

भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में हेडू टू हेड रिकॉर्ड

Image Source : INDIA TV
भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में हेडू टू हेड रिकॉर्ड

एशिया कप की सबसे सफल टीम कौन सी है?

एशिया कप की सबसे सफल टीम बात करें तो भारतीय टीम ने कुल 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है। भारत के बाद श्रीलंका की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम 2 बार यह टाइटल जीतने में कामयाब रही है। अन्य टीमों ने अभी तक एक भी एशिया कप नहीं जीता है।

Koo App#AsiaCup2022 will kick off tomorrow with a match between Sri Lanka & Afghanistan. Defending champions India will kick-start its campaign with a match against arch-rivals Pakistan on 28th August. The final will take place on 11th September. #INDvPAK | #PAKvIND

View attached media content

- All India Radio News (@airnewsalerts) 26 Aug 2022

 

एशिया कप 2022 की सभी टीमों के स्क्वॉड?

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

स्टैंडबाय: निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्‍तान), अनामुल हक, मुशफ़‍िकुर रहीम, अफ़‍ि‍फ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्‍लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्‍मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्‍ताफ़‍िजु़र रहमान, नासुम अहमद, शब्‍बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्‍कीन अहमद। 

श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुनातिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असालंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा (चोट के चलते बाहर), बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement