Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022 : टीम इंडिया के सभी मुकाबलों की डेट फाइनल, जानिए कब किससे होगी टक्कर

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया के सभी मुकाबलों की डेट फाइनल, जानिए कब किससे होगी टक्कर

Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है, ये तो सभी को पता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: August 25, 2022 13:31 IST
Rohit Sharam, Rishabh Pant and Bhuvneshwar Kumar- India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharam, Rishabh Pant and Bhuvneshwar Kumar

Highlights

  • एशिया कप में टीम इंडिया की होगी पाकिस्तान और हांगकांग से टक्कर
  • भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप की तीसरी टीम हांगकांग की
  • 28 अगस्त को पाकिस्तान और 31 अगस्त को हांगकांग से होगी भिड़ंत

Asia Cup 2022 Full Schedule : एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। पहले दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। लेकिन फैंस को इंतजार भारत और पाकिस्तान के मैच का है, जो 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बीच बड़ी खबर ये है कि एशिया कप की छठी टीम भी सामने आ गई है। इससे पहले पांच टीमों के नाम तो पहले से तय थे,  जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम थी, लेकिन अब छठी टीम क्वालीफायर मैच जीतकर आ गई है, ये हांगकांग की होगी। हांगकांग की टीम भारत और पाकिस्तान से मुकाबला करेगी। यानी इसके साथ ही अब ये भी तय हो गया है कि भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम को लीग चरण में कब किस टीम के साथ भिड़ना है। 

यूएई, सिंगापुर, कुबैत को हराकर हांगकांग ने किया है एशिया कप में प्रवेश 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है, ये तो सभी को पता है, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम का मुकाबला कब और किस टीम के साथ है, ये अभी काफी कम लोगों को पता है। तो हम आपको बताते हैं कि 28 अगस्त के बाद टीम इंडिया का मुकाबला 31 जुलाई को होना है। जब एशिया कप का शेड्यूल आया था, तब उसमें ये लिखा गया था कि जो टीम क्वालीफाई करके आएगी, उसके साथ मैच होगा, अब ये टीम तय हो गई है। लीग चरण में सभी टीमें अपने ग्रुप की टीम के साथ एक मैच खेलेगी। यानी भारत को दो मुकाबले खेलने हैं, पहला पाकिस्तान और दूसरा हांगकांग के साथ। वहीं पाकिस्तान और हांगकांग को भी इसी तरह खेलना है। दूसरे ग्रुप की श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भी ऐसे ही आपस में एक एक मैच खेलेंगी, यानी कुल दो मैच। 

टॉप की चार टीमें के बीच होंगे सुपर 4 के मुकाबले 
इसके बाद जो दो टीमों टेबल टॉप रहेंगी, वो सुपर 4 में एंट्री करेंगी। एक ग्रुप से तो भारत और पाकिस्तान की टीमें एंट्री करेंगी, ये करीब करीब तय है, लेकिन दूसरे ग्रुप से श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से कौन सी टीम टॉप करेंगी, ये कहना मुश्किल है। क्योंकि तीनों टीमें एक दूसरे को हराने की क्षमता रखती में हैं। यानी जब सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे तो करीब करीब पक्का है कि चार सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा, लेकिन बाकी मैचों में टीम इंडिया किससे भिड़ेगी, ये तभी तय होगा, जब दूसरे ग्रुप की टॉप 2 टीमें सामने आ जाएंगी। 

टीम इंडिया का लीग चरण का शेड्यूल
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान
31 अगस्त: भारत बनाम हांगकांग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement