Highlights
- पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा ने नंबर-4 पर की थी बल्लेबाजी
- संजय मांजरेकर ने जडेजा के नंबर-4 पर बैटिंग करने की बताई वजह
- जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 35 रन की महत्वपूर्ण पारी
Asia Cup Ravindra Jadeja: एशिया कप में भारत अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग का सामना करेगा। यह मैच बुधवार को अब से कुछ ही घंटों के बाद दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को पांच विकेट से जीत मिली थी। इस जीत में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार योगदान दिया था। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में भारतीय पारी को संभालते हुए बेशकीमती 35 रन बनाए थे। लेकिन आज हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जडेजा का रोल बदल सकता है।
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बदल जाएगा जडोजा का रोल!
पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में जडेजा को नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतारा गया था। वे सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के मौजूद होते हुए भी उनसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए। ये हैरान करने वाला फैसला था जिससे टीम इंडिया के लिए जीत की राह खुल गई। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी के रोल का बदलना लगभग तय है। वे इस मैच में शायद ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएं। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-4 पर क्यों उतरे जडेजा?
मांजरेकर के मुताबकि टीम मैनेजमेंट का ये फैसला कोई गैंबल या तुक्का नहीं था बल्कि एक सोची-समझी रणनीति थी। उन्होंने कहा कि एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को केएल राहुल और रोहित शर्मा के रूप में दो शुरुआती झटके लगे थे। स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर मोहम्मद नवाज और लेग स्पिनर शादाब खान दोनों एंड से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे। खासकर नवाज कप्तान रोहित को आउट करने के बाद खतरनाक हो चले थे। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया को लेफ्ट हैंड बैटर की जरूरत थी जो इन दोनों स्पिनर्स की धार को कुंद कर सके। लिहाजा जडेजा को नंबर चार पर उतारने का एक सही फैसला लिया गया।
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नंबर-4 पर जडेजा की जरूरत नहीं!
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ आज होने वाले मैच में भारतीय टीम को सूर्यकुमार और हार्दिक के होते हुए जडेजा को ऊपर उतारने की जरूरत शायद ही पड़ेगी। हालांकि वे पहले भी कुछ मौकों पर अप द ऑर्डर आकर बल्लेबाजी कर चुके हैं। लेकिन नंबर चार पर स्थापित बल्लेबाज के रूप में उनकी जगह नहीं बनती। जडेजा ने 63 टी20 इंटरनेशनल मैच के अपने अब तक के करियर में सिर्फ तीन बार नंबर चार पर बैटिंग की है जबकि सबसे ज्यादा 14 बार वे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।