Highlights
- पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार पंत और जडेजा
- पंत और जडेजा ने नेट्स पर की चौकों छक्कों की बरसात
- एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
Asia Cup 2022 Pant-Jadeja: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले हर टीम के चुनिंदा महारथियों का नाम सबकी जुबान पर है। सरहद के दोनों ओर के दिग्गज और फैंस जिन चार खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वे हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, महान बल्लेबाज विराट कोहली, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पंत-जडेजा की खतरनाक बल्लेबाजी
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए बताए जा रहे खतरनाक खिलाड़ियों की टोली से इतर दो छुपे रुस्तम लगातार अपने स्किल और एग्रेशन से खुद को तराश रहे हैं। ये दो खिलाड़ी हैं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा।
क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे बड़े आर्च राइवल्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले दोनों मुल्कों के खिलाड़ी लगातार नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। तमाम बड़े धुरंधरों के प्रैक्टिस के वीडियो भी लगातार शेयर हो रहे हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये दोनों ताबड़तोड़ शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।
पंत-जडेजा ने की चौकों-छक्कों की बरसात
इस वीडियो में ये दोनों भारतीय खिलाड़ी सामने चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज सबको लगभग हर गेंद पर गगनचुंबी शॉट्स लगा रहे हैं। इसमें जडेजा हेलीकॉप्टर शॉट खेलते भी नजर आते हैं जबकि पंत अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में फ्लिक शॉट लगाकर गेंद को सिक्स के लिए हिट करते हैं। पंत और जडेजा नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान कई आकर्षक स्ट्रेट ड्राइव लगाते भी नजर आते हैं।
शाहीन-वसीम के चोटिल होने से टूटी पाकिस्तान की कमर
एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले से पहले ये दोनों भारतीय खिलाड़ी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं वह पाकिस्तान की मुश्किलों को कई गुणा बढ़ा सकता है। पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बल्लेबाज शाहीन शाह आफरीदी इंजरी के चलते पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। उनके बाद युवा पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल होकर एशिया कप से अलग हो चुके हैं। पाकिस्तान पहले ही बैकफुट पर खड़ा है और ऐसे में पंत और जडेजा की आक्रामक बल्लेबाजी की ये झलक उसके रौंगटे खड़े कर सकता है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।