Highlights
- मोहम्मद वसीम के चोटिल होने के बाद हसन अली पाकिस्तानी टीम में हुए शामिल
- भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पहले मैच में हसन अली को नहीं मिली जगह
- पाकिस्तानी टीम ने सुपर 4 में किया क्वालीफाई तो चार अगस्त को फिर हो सकता है मुकाबला
Asia Cup 2022 : एशिया कप का रोमांच जारी है। दो टीमें सुपर 4 में पहुंच गई हैं और बाकी के बीच टक्कर जारी है। भारत और अफगानिस्तान ने अपनी सीट पक्की कर ली है, लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें में से कौन आगे जाएगा, कहना मुश्किल है। पाकिस्तान हांगकाग को हरा देगा, ये माना भी जा सकता है, लेकिन असल मुकाबला तो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच है। आज इन्हीं दो टीमो के बीच मैच है, जो जीतेगा वो आगे जाएगा और जो हारेगा वो बाहर हो जाएगा। इस बीच पाकिस्तानी टीम अगर अपने अगले मैच में हांगकांग को हरा देती है तो एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। इस बीच पाकिस्तान का एक और खिलाड़ी यूएई पहुंच गया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत से प्यार होने की बात कह रहा है। हम बात कर रहे हैं हसन अली की।
हसन अली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तानी टीम उस वक्त संकट में फंस गई थी, जब शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने के बाद मोहम्मद वसीम भी चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो गए। इसके बाद आनन फानन में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया कि मोहम्मद वसीम की जगह हसन अली को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया जाए। वे झट से दुबई पहुंच भी गए, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच 287 अगस्त को जो मैच खेला गया था, उसमें वे पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए नहीं दिखे, लेकिन हसन अली का एक वीडियो जरूर वायरल हो गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। हसन अली से फैंस कहते है कि उनके भारत में भी खूब फैंस हैं, इस पर हसन अली कहते हैं कि वे भी भारत से प्यार करते हैं, आई लव इंडिया। इसके बाद कुछ देर के लिए हसन अली रुकते हैं और फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं।
भारत की लड़की से शादी की है हसन अली ने
हसन अली की खास बात ये है कि शोएब मलिक की तरह ही हसन ने भी भारतीय लड़की से शादी की है। उनकी पत्नी का नाम सामिया आरजू है, जो भारत के हरियाणा की रहने वाली हैं। अभी कुछ ही समय पहले उनकी शादी हुई थी, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या वे दो सितंबर को होने वाले पाकिस्तान बनाम हांगकांग मैच में खेलेंगे या नहीं। इसके बाद अगर भारत और पाकिस्तान के बीच चार सितंबर को मुकाबला हुआ तो इस बार हसन अली भी खेलते हुए दिख सकते हैं।