Highlights
- पाकिस्तान को श्रीलंका ने 5 विकेट से दी थी मात
- फाइनल में 11 सितंबर को भिड़ेंगी पाकिस्तान-श्रीलंका की टीमें
- लगातार दो मुकाबलों में फ्लॉप हुआ पाकिस्तान का बैटिंग लाइनअप
Asia Cup 2022: पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। फाइनल मैच के ड्रेस रिहर्सल कहे जाने वाले इस मैच में बाबर आजम की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों की बात करें तो सिर्फ इसी मैच में नहीं पिछले मैच में भी अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप रहा था। वो शुक्र था कि आखिरी में नसीम शाह ने दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के कुछ दिग्गजों का मानना है कि अगर इस तरह खेले तो पाकिस्तानी टीम एशिया कप का खिताब नहीं जीत पाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम को पूर्व क्रिकेटरों से भारी आलोचना झेलनी पड़ रही है। रावलपिंडी एक्स्प्रेस नाम से मशहूर स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम को कमर कसने की चेतावनी दी है। तो पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी टीम को सतर्क किया और बल्लेबाजी को औसत दर्जे से भी कम बताया। इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस भी अपनी टीम पर काफी भड़के और यहां तक कहे दिया कि, ऐसे आप एशिया कप नहीं जीत सकते।
अख्तर और अकमल ने लगाई लताड़
पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टर शोएब अख्तर ने श्रीलंका के खिलाफ टीम के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा कि,'पाकिस्तानी टीम के लिए यह वेक अप कॉल है। फाइनल के लिए अपनी कमर कस लीजिए।' उधर कामरान अकमल ने टीम की हार के बाद निराशा जताते हुए कहा कि,'मेरे पास शब्द नहीं हैं...निराशाजनक...बल्लेबाजी औसत दर्जे से भी नीचे...कम ऑन ब्वॉयज।'
फैंस भी पाकिस्तानी टीम पर भड़के
पूर्व क्रिकेटरों के अलावा कई फैंस भी निराश दिखे और उन्होंने ट्वीट किए। कुछ ट्वीट्स इस प्रकार हैं:-
श्रीलंका ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित
अगर इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम महज 19.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई थी। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट फिरकी गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने लिए जबकि महीश तीक्षणा और प्रमोद मदुशन को 2-2 विकेट मिले। श्रीलंका की 122 रन का टारगेट चेज करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं थी और लंका के 2 विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए थे। लेकिन अंत में दासुन शनाका की टीम ने बड़ी आसानी से 18 गेंद शेष रहते सिर्फ 17 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया।