Highlights
- एशिया कप में शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग मैच
- जीतने वाली टीम को मिलेगा सुपर 4 का टिकट
- हारने वाली टीम होगी टूर्नामेंट से बाहर
Asia Cup PAK vs HKG T20I Live Streaming: एशिया कप 2022 बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर हो सकता है। शुक्रवार को शारजाह में होने वाले मैच में हॉन्ग कॉन्ग अगर पाकिस्तान को शिकस्त देने में कामयाब हुआ तो पूरे टूर्नामेंट की तस्वीर बदल जाएगी। इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट से बाहर होना वो भी क्वालीफाई करके आई टीम से, पाकिस्तान के लिए शर्मसार करने वाला हो सकता है। ग्रुप ए में शामिल इन दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी होगा इसे इनके पिछले प्रदर्शन से समझा जा सकता है। पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे जीत मिली है। लेकिन एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग ने भारत के खिलाफ जिस तरह से प्रदर्शन किया उसके बाद पाकिस्तान किसी भी तरह से उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को सुपर 4 में जगह मिलेगी जबकि हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर जाना होगा। यानी इस मैच में दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगी जो इस हाईवोल्टेज मुकाबला बना सकती है।
पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग टी20 Live Streaming से जुड़ी जानकारियां:
कब खेला जाएगा एशिया कप में पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच?
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच एशिया कप का छठा मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ये मुकाबला?
एशिया कप का ये मैच यूएई के शहर शारजाह में खेला जाएगा।
भारतीय समय के अनुसार कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच?
एशिया कप 2022 के ग्रुप ए का ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि इस मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें ये मैच?
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच एशिया कप के इस अहम मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। ये मैच हिंदी अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
भारत में इस मुकाबले को ऑनलाइन कैसे देखें?
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी जहां एशिया कप के इस मुकाबले को भारत में ऑनलाइन देखा जा सकता है।
इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के स्क्वॉड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककिनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।