Highlights
- एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तानी टीम को मिली 23 रन से हार
- श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप की ट्रॉफी पर किया कब्जा
- खिताब के करीब पहुंचकर भी जीत नहीं पाई पाकिस्तानी, मचा है हाहाकाल
Asia Cup 2022 PCB Chief Rameez Raja : एशिया कप की नई चैंपियन टीम श्रीलंका बन गई है। श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में 23 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इस जीत की खास बात ये रही कि श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका टॉस हार गए थे, इसके बाद भी टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि इससे पहले ज्यादातर मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीती है। श्रीलंकाई टीम ने जीतो टॉस, जीतो मैच का फार्मूला झुठला दिया और शानदार खेल दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस बीच पाकिस्तान में हार के बाद हाहाकार सा मचा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा भी दुबई में मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन उनकी टीम हार गई। मैच के बाद रमीज राजा ने मीडिया से बात की और हार के कारण भी बताए।
हार के बाद क्या बोले, पीसीबी चीफ रमीज राजा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं। इसे समझना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही रमीज राजा ने ये भी कहा कि हमारी टीम से कैच भी छूटे। रमीज राजा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बीच के ओवर में स्पिन को अच्छी तरह से खेलने की जरूरत है। उन्हें हाथ से ही पढ़ना बहुत जरूरी है। रमीज राजा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी ठीक से लय हासिल नहीं कर सकी। हमें स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेल दिखाना होगा। हालांकि पीसीबी चीफ ने ये भी कहा कि अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप को जीतने में हमारी टीम सक्षम है। राजा ने कहा कि फाइनल में इतने बड़े टोटल का पीछा करना मुश्किल काम था। हमें लड़ते रहना चाहिए और हम बड़े मैच जरूर जीतेंगे।
पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंची ये कोई छोटी बात नहीं
पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा कि हम एशिया कप के फाइनल तक में पहुंचे, ये कोई छोटी बात नहीं है। टी20 में अगर तीन से चार ओवर आपके पक्ष में नहीं जाते हैं तो दबाव बनता है। लेकिन ये भी ध्यान रखना होगा कि लंबे समय बाद हमें एक अच्छी और मजबूत टीम मिली है, जो जीत सकती है। अब पाकिस्तानी टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद अगले महीने यानी अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी टीमें तैयारी में जुटने जा रही हैं।