Highlights
- अब तक एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है भारत
- 14 सीजन में कुल 7 बार एशिया कप पर भारत ने किया है कब्जा
- 28 सितंबर को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
Asia Cup 2022: क्वालीफायर्स मुकाबलों के साथ एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है। सबसे पहले ओमान में 4 टीमों के बीच क्वालिफायर्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं यूएई में 27 अगस्त से मेन राउंड के मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही हैं। एशिया कप मुख्य रूप से कुल 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। इसमें 5 टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले से क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं एक टीम क्वालीफायर्स जीत कर यहां पहुंचेगी। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आर्च राइवल्स भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा।
साल 1984 में पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया गया था। यानी 38 साल से एशिया कप खेला जा रहा है। यह एशिया कप का 15 वां एडिशन है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में यह टूर्नामेंट तैयारी के लिहाज से सभी टीमों के लिए अहम है। आइए जानते हैं एशिया कप से जुडे़ सभी सवालों के जवाब।
पहली बार कब और कहां खेला गया एशिया कप टूर्नामेंट?
पहली बार साल 1984 में एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया था। एशिया कप के पहले एडिशन में 3 टीमों ने हिस्सा लिया था। राउंड रॉबिन के आधार पर भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी और इस आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन का खिताब मिला था।
आखिरी बार कब खेला गया एशिया कप टूर्नामेंट?
साल 2018 में यूएई में एशिया कप आखिरी बार खेला गया था। इस एडिशन में भारतीय टीम ने टाइटल पर अपना कब्जा किया था। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकटों से हराया था। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। मगर इस साल यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
कितनी बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ है एशिया कप?
साल 2016 में सिर्फ एक बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन किया गया था। बांग्लादेश में इसका आयोजन किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 की तैयारी को देखते हुए इस एशिया कप को टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था।
एशिया कप की सबसे सफल टीम कौन सी है?
एशिया कप की सबसे सफल टीम बात करें तो भारतीय टीम ने कुल 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है। भारत के बाद श्रीलंका की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम 2 बार यह टाइटल जीतने में कामयाब रही है। अन्य टीमों ने अभी तक एक भी एशिया कप नहीं जीता है।
एशिया कप में कितनी बार भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान?
भारत और पाकिस्तान 1984 से 2018 तक एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ 14 बार खेल चुके हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। बाकी के 13 मैचों में भारत ने 8 बार और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं।
एशिया कप का सबसे सफल खिलाड़ी कौन है?
एशिया कप के सबसे सफल खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 25 मैचों में 1220 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। वहीं श्रीलंका के ही लसिथ मलिंगा सिर्फ 14 मैचों में 20.55 की औसत से कुल 29 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
किस फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप का मेन राउंड?
मेन राउंड में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीमें सुपर-4 में जाएंगी। सुपर-4 में हर टीम को शेष टीम से एक-एक बार मैच खेलना है। इन टीमों में टॉप-2 पर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी। 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा।