Highlights
- 27 अगस्त 2022 से यूएई में शुरू होगा एशिया कप का 15वां संस्करण
- श्रीलंका के पेसर दुश्मंता चमीरा टूर्नामेंट से हुए बाहर
- बुमराह और शाहीन अफरीदी पहले ही चोट के चलते हो गए थे बाहर
Asia Cup 2022: उपमहाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप के 15वें संस्करण की शुरुआत 27 अगस्त 2022 से यूएई में होने जा रही है। इस संस्करण में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले से ही इस टूर्नामेंट के मेन राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं क्वालीफाइंग राउंड जारी है जिसमें कुवैत, यूएई, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर के बीच जंग चल रही है। इन चार में से एक टीम क्वालीफाई करेगी और सीधे भारत व पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में पहुंच जाएगी।
वहीं इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा झटका तीन प्रमुख टीमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को लग चुका है। इन तीनों टीमों के अब प्रमुख-प्रमुख तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सबसे पहला झटका भारतीय टीम को लगा था जब टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में परेशान करने वाले पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी भी इस टूर्नामेंट से बाहर हुए।
बुमराह, अफरीदी और चमीरा हुए बाहर
जानकारी सामने आने के बाद पता चला कि अफरीदी के दहिने घुटने में इंजरी है जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह युवा पेसर मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया। भारतीय टीम में बुमराह की जगह आवेश खान को मौका मिला है। फिर 22 अगस्त सोमवार को श्रीलंका के प्रमुख तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा भी पैर की पिंडली में चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए। हालांकि, अभी टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुनातिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असालंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा (चोट के चलते बाहर), बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।