Highlights
- भारतीय फैंस फाइनल देखने पहुंचे थे स्टेडियम
- टीम इंडिया की जर्सी निकालने को कहा गया
- स्टेडियम में जाने पर लगाई गई रोक
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच देखने के लिए भारतीय फैंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रविवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले के लिए भारतीय दर्शकों को स्टेडियम में जाने पर रोक भी लगाई गई। कई फैंस ने यह भी आरोप लगाया है कि दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर पहुंचे भारतीय लोगों के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की भी की गई।
भारतीय फैंस को स्टेडियम में नहीं मिली एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के एक फैन ग्रुप भारत आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई, आईसीसी और एसीसी (एशियाई क्रिकेट संघ) से शिकायत करते हुए इसपर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। वीडियो में फैंस बता रहे हैं कि भारतीय जर्सी पहने लोगों को स्टेडियम में जाने से रोका गया। भारत आर्मी से बात करते हुए फैंस ने अपना दुख बताया और कहा कि पुलिस वालों ने भारतीय जर्सी पहनने वालों को धक्का दिया और कहा कि स्टेडियम में एंट्री के लिए या तो पाकिस्तान या फिर श्रीलंका की जर्सी पहनकर आओं।
आईसीसी से हुई शिकायत
भारत आर्मी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आईसीसी और एसीसी मीडिया से हम अनुरोध करते हैं कि इस मामले की जांच करें क्योंकि हमारे ग्रुप के सदस्य भारत से एशिया कप देखने पहुंचे लेकिन उन्हें लेकिन स्थानीय अधिकारियों और पुलिस ने स्टेडियम में आने नहीं दिया। यह बेहद शर्मनाक व्यवहार है।‘
भारतीय फैंस के साथ हुई बदसलूकी
गौरतलब है कि यूएई में आयोजित किए गए एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान भारतीय फैंस भारी तादाद में स्टेडियम पहुंचे। भारत के सभी मैचों के टिकट अधिकतर भारतीयों ने ही खरीदे थे। हालांकि टीम इंडिया को सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा। भारतीय टीम के बाहर होने के बावजूद फैंस क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ लगी।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
एशिया कप फाइनल की बात करें तो पाकिस्तान के लिए शुरुआत काफी अच्छी रही थी। टॉस जीतने के साथ ही पाकिस्तान ती दावेदारी मजबूत हो गई थी, इसके बाद उसके गेंदबाजों ने श्रीलंका को 58 के स्कोर पांच झटके देकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। लेकिन भानुका राजपक्षे (71) और वनिंदु हसरंगा (36) ने मिलकर श्रीलंका को उबारा और टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और बाबर-फखर एक ही ओवर में चलते बने। इसके बाद श्रीलंकाई गेदबाजों नें पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं दिया और एक-एक कर सभी खिलाड़ियों का पवेलियन की राह दिखा दी। पाकिस्तान की पूरी टीम महज 147 रन बनाकर ढेर हो गई।