Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन, यहां जानिए पूरी टीम

Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन, यहां जानिए पूरी टीम

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 16, 2022 13:05 IST, Updated : Aug 16, 2022 13:05 IST
IND vs PAK probable Playing XI
Image Source : INDIA TV IND vs PAK probable Playing XI

Highlights

  • एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा
  • भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होगा महामुकाबला
  • भारत और पाकिस्तान की टीमों का कर दिया गया है ऐलान

 

Asia Cup 2022: Best Predicted Playing XI of India vs Pakistan match : एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। टी20 विश्व कप 2021 के बाद यानी करीब दस महीने बाद ये दोनों टीमें क्रिकेट मैच में टकराने जा रही हैं। पूरी दुनिया को इस मुकाबले का इंतजार रहता है। इस बार ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर 28 अगस्त को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने इसके लिए अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए सबसे बेहतरीन टीम चुनी है। टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में दस विकेट से करारी हार मिली थी,  ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच को जीतकर उस हार का बदला लिया जाए। हालांकि अब सभी नजरें इस बात पर हैं कि इस मैच में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। 

पूर्व कप्तान विराट कोहली रेस्ट के बाद करेंगे वापसी, जसप्रीत बुमराह बाहर

एशिया कप 2022 से पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हो रही है, लेकिन भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए। जहां तक टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो ये करीब करीब पक्का है कि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर ओपनर मैदान में आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का आना भी करीब करीब तय है। इसके बाद टीम में सूर्य कुमार यादव भी होंगे। बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पक्की है। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत होंगे। लेकिन दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक में से एक ही खिलाड़ी मौका मिलेगा। इसके बाद रवींद्र जडेजा नजर आएंगे। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार और उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह होंगे, इसके बाद युजवेंद्र चहल भी खेलेंगे, इसमें शक नहीं होना चाहिए। 

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
वहीं पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही ओपनिंग करेंगे, ये करीब करीब तय है। इसके बाद तीसरे नंबर पर फखर जमां आएंगे। टॉप तीन बल्लेबाजों के अलावा हैदर अ ली, शादाब खान, आसिफ अली और मोहम्मद नवाज भी टीम में लिए जा सकते हैं। गेंदबाजी की कमान हैरिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर और शाहीन शाह अफरीदी संभाल सकते हैं। हालांक शाहीन अफरीदी अभी चोटिल हैं और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। देखना होगा कि वे एशिया कप तक ठीक हो पाते हैं या नहीं। 

एशिया कप 2022 के लिए पूरी टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल,  विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

एशिया कप 2022 के लिए पूरी पाकिस्तान टीम: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शादाब खान, हैदर अली, फखर जमां,  इफ्तिखार अहमद, हैरिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

एशिया कप 2022 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर, शाहीन शाह अफरीदी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement