Highlights
- श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
- कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मैच में किया केवल एक ही बदलाव
- रविचंद्रन अश्विन आज एशिया कप 2022 में खेलेंगे अपना पहला मैच
Asia Cup 2022 IND vs SL : कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए आज का मैच काफी अहम है। इस बीच आज श्रीलंका के दासुन शनाका ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेदबाजी करने का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करनी होगी और जो भी टारगेट टीम इंडिया सेट करेगी, उसका पीछा श्रीलंकाई टीम करेगी।
रोहित शर्मा ने टॉस हारा, बताई अपनी प्लेइंग इलेवन
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि आज के मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। रोहित शर्म ने बताया कि आज रवि बिश्नोई को बाहर किया गया है और रविचंद्रन अश्विन को टीम में वापस लाया गया है। अश्विन इस साल के एशिया कप में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। बाकी टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि न तो अक्षर पटेल को लाया गया है और न ही दीपक हुड्डा को बाहर किया गया है। वहीं आवेश खान आज का भी मैच नहीं खेल रहे हैं। भारत के पास आज भी स्पेशलिस्ट गेंदबाज पांच ही हैं। इस बीच संभावना है कि कप्तान रोहित शर्मा आज कुछ ओवर दीपक हुड्डा से भी करवा सकते हैं, ताकि बाकी गेंदबाजों को कुछ आराम मिल जाए। देखना होगा कि टीम इंडिया का आज कैसा प्रदर्शन करती है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भानुका राजापक्षा, दसुन शानका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
Koo AppThe has flipped in the favour of #TeamSriLanka! Find out what Dasun Shanaka chose and keep watching #INDvSL, DP World #AsiaCup2022 on Star Sports/Star Gold/Disney+Hotstar! #BelieveInBlue - Star Sports India (@StarSportsIndia) 6 Sep 2022