Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर वसीम अकरम का बयान, रोहित-विराट नहीं इस खिलाड़ी को बताया खतरनाक

Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर वसीम अकरम का बयान, रोहित-विराट नहीं इस खिलाड़ी को बताया खतरनाक

Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप 2022 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 23, 2022 18:06 IST, Updated : Aug 23, 2022 18:06 IST
वसीम अकरम और बाबर...
Image Source : PTI, GETTY IMAGES वसीम अकरम और बाबर आजम-रोहित शर्मा

Highlights

  • एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
  • वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव को बताया सबसे खतरनाक खिलाड़ी
  • अकरम ने अफगानिस्तान से भी सावधान रहने को कहा

Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं। लेकिन पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों से इसे महज एक क्रिकेट मैच की तरह लेने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी का बाहर होना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका बताया है। इसके अलावा भारत की तरफ से उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को सबसे खतरनाक बताया।

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। शुरुआत के अगले दिन ही खिताब की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘सभी की नजरें इसी मैच पर हैं क्योंकि लोगों को इन दोनों टीमों को आपस में खेलते देखने की आदत नहीं है लिहाजा उन्हें इस मैच का इंतजार है। मैं दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसे सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तरह ही लें जिसमें एक टीम हारेगी और एक जीतेगी।’’ 

पाकिस्तान के लिए यह है कमजोर कड़ी?

अकरम ने आगे कहा कि, पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत को हराने के बाद से पाकिस्तान टीम का कायाकल्प हो गया है और वह नए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। उन्होंने कहा,‘‘ पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत को हराकर पाकिस्तान के हौसले बुलंद हुए हैं। यह युवा टीम है लेकिन लगातार अच्छा खेल रही है। मध्यक्रम कमजोर कड़ी हो सकता है जिसमें इफ्तिखार अहमद के अलावा किसी के पास अनुभव नहीं है। दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत की कुंजी उनकी मानसिकता होगी। एशिया कप में दोनों टीमों के लिए यह सबसे अहम मुकाबला भी है।’’ 

शाहीन के बाहर होने से पाकिस्तान को नुकसान

वसीम अकरम ने यह भी स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। उन्होंने कहा ,‘‘शाहीन की कमी पाकिस्तान को बहुत खलेगी क्योंकि वह नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्हें घुटने में चोट लगी है और ठीक होने में समय लगेगा।’’ 

भारत की तरफ से इन्हें बताया सबसे खतरनाक

वहीं सूर्यकुमार यादव को भारत का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बताते हुए अकरम ने कहा,‘‘भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल , विराट कोहली जैसे कई दिग्गज हैं लेकिन मेरी नजर में सबसे खतरनाक इस समय सूर्यकुमार यादव हैं। उनके पास 360 डिग्री शॉट्स हैं और लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। पाकिस्तान की बात करें तो बाबर और रिजवान अहम होंगे जो तकनीकी रूप से इतने मजबूत हैं कि ज्यादा मौके नहीं देते। इनके बल्लों पर अंकुश लगाना चुनौतीपूर्ण होगा।’’ 

Asia Cup 2022 : भारत बनाम पाकिस्तान तीन यादगार मैच, जानिए पूरी डिटेल

अफगानिस्तान से रहना होगा सावधान!

अकरम ने आगे कहा ,‘‘हमारे दौर में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की ही बात होती थी लेकिन अफगानिस्तान भी आज के दौर में एक बेहद खतरनाक टीम है। उसके पास राशिद खान जैसे मैच विनर हैं और कई बेखौफ बल्लेबाज हैं । श्रीलंका हमेशा से खतरनाक टीम रही है जबकि बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि यूएई में ओस की भूमिका को कम करने के उपाय बी किए जाने चाहिए ताकि टॉस जीतने वाली टीम को गैर जरूरी फायदा नहीं मिले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement